लखनऊ। शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद जेल भेजे जा चुके हैं।
उधर स्वामी चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो के एवज में 5 करोड़ की फिरौती मांगे जाने के मामले में भी एसआईटी ने कार्रवाई की है। एसआईटी ने इस केस में पीड़ित छात्रा के दो चचेरे भाई समेत उसके साथी संजय को गिरफ्तार किया है। इन्हें भी मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद दोनों ही मामलों में कोर्ट ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे।
एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मामले में भी छात्रा साथी संजय से घंटों पूछताछ की थी। वहीं वीडियो फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था।
चिन्मयानंद से 5 करोड़ रंगदारी मामले में रेप पीड़िता के 2 चचेरे भाई समेत 3 गिरफ्तार