गोरखपुर । धर्मशाला बाजार स्थित महापौर कैम्प कार्यालय के समीप नलकूप पर तैनात कर्मचारी रामप्रसाद पुत्र बनवारी निवासी ग्राम बदरा थाना खजनी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत।
नलकूप के मेन स्विच के पास शव को देख स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना।
मृतक रामप्रकाश की इसी माह धर्मशाला बाजार स्थित नलकूप पर हुई थी तैनाती।
मौके पर धर्मशाला चौकी प्रभारी पहुंचे, करंट लगने से मौत होने की आशंका,
मृतक 52 वर्षीय रामप्रसाद के 2 पुत्र और एक बेटी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन।
*नोट :* विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में विद्युत लाइन से जुड़े स्विच व तारों का सावधानी से करें प्रयोग।