दिन दहाड़े गोलियाँ चलाने वाला हत्यारा गिरफ्तार


अमेठी।
 अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भगनपुर के पूरे दुर्गा निवासी रामआसरे पांडे का पुत्र नीरज पांडेय सुबह लगभग 7:30 बजे घर से बाइक द्वारा बाजार जा रहा था।तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने नीरज पांडे को देखते ही तड़ातड़ गोलियों की बौछार करते हुए उसको छलनी कर दिया।


  जिससे लहूलुहान होकर नीरज सड़क पर गिर पड़े थे।गोलियों की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़कर नीरज के पास पहुंचे तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले। ग्रामीणों ने आनन-फानन में नीरज को लेकर जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर नीरज की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।जहां पर नीरज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश में जुट गई थी। आज नीरज पांडेय को गोली मारने वाले मुख्य अभियुक्त पंकज मिश्रा को अमेठी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।