बलिया जिले में कोटे की दुकान का सत्यापन करने के नाम पर कोटेदार से दस हजार रुपये रिश्वत लेते समय वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लेखपाल अनूप कुमार गुप्ता को शुक्रवार की शाम शहर के टीडी कॉलेज चौराहे के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास पकड़ा गया।
एंटी करप्शन टीम वाराणसी के निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर निवासी कोटेदार निरंजन कुमार सिंह पुत्र राम निवासी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है।
कोटे की दुकान के सत्यापन के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी बांसडीह तहसील के बहुआरा के लेखपाल कोटेदार से रुपये मांगे थे।
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लेखपाल,इस तरह योजना बनाकर पकड़ा गया आरोपी