भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने गोकशी काण्ड में फरार चल रहे इनामी गोतशकर पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेवरा गांव में इम्तियाज के यहाँ छापा मार कर दो कुन्तल गोमांस बरामद किया था।
पुलिस ने मौके से गांव की ही एक महिला रफीकुन्निशा तथा बाराबंकी जनपद के थाना सुबेहा के ग्राम जगदिसवापुर निवासी रवीश कुमार उर्फ सुनील को पकड़ लिया जब कि एक महिला समेत सात लोग पुलिस को देखकर फरार हो गये थे।पुलिस फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये संभावित स्थानों पर बराबर दबिश दे रही है।
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार ने सीओ डा0 धर्मेन्द्र कुमार यादव की उपस्थित में बताया कि रविवार की शाम को प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने गोकशी काण्ड में फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में निकले थे उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि गोकशी काण्ड में फरार चल रहे इम्तियाज नेवरा स्थित ईदगाह के निकट जंगल में मौजूद है तथा उनकी पत्नी शाहीन नेवरा गांव स्थित अपने घर पर है।
मुखबिर द्वारा बताई गयी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव,एसएसआई राम नरेश वर्मा,उप निरीक्षक राजीव सागर,सिपाही अशोक कुमार यादव,नरेंद्र प्रताप यादव,उदयभान यादव,सतीश कुमार तथा महिला सिपाही प्रियंका को लेकर मौके पर पहुँच कर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इम्तियाज के पास से एक 12 बोर की अद्धी तथा चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।बताया कि इम्तियाज तथा उसकी पत्नी पर बीस बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था वह एक शातिर गो तशकर है यह अपने भाइयों तथा रिश्तेदारों के साथ मिलकर गो वध करके मांस की तश्करी करता है और गैंग बनाकर अपराध करता है पूर्व में इसके ऊपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर की नोटिस जारी की गयी है।उन्होंने बताया कि बाकी बचे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी जा रही है।गिरफ्तार किये गये पति पत्नी को गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।