जम्मू-कश्मीर में👉 घुसे कई आंतकवादी👥

 


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान घाटी में माहौल बिगाड़ने की हर कोशिश में जुट गया है। विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी की ओर से 'सशर्त द्विपक्षीय वार्ता' की पेशकश की आड़ में पाकिस्तान अब आतंकियों की घुसपैठ और बड़े हमलों की साजिश की तैयारी में है। खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली पुलिस को एनसीआर में बड़े आतंकवादी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है।


आईबी की टॉप सीक्रेट रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय प्लैटफॉर्म्स पर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की पोल खुलने के बाद पाकिस्तान की आईएसआई का नया पोस्टर बॉय अल-उमर-मुजाहिद्दीन है और यह घाटी से बाहर बड़े आतंकवादी हमले कर सकता है। पाक से कई आंतकवादियों के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की बात सामने आ रही है। आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जरगर ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लड़कों को भर्ती किया है।


एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि कुलगाम में हिज्बुल के एक पोस्टर में लिखा है, 'किसी भी गांव में कोई दुकान नहीं खोली जानी चाहिए। पोस्टर में यह भी लिखा है, 'कुछ निजी वाहन अभी भी चल रहे हैं और हम उनकी संख्या जानते हैं। यह अंतिम चेतावनी है। अपने वाहनों का उपयोग बंद करो, नहीं तो हम उन्हें जला देंगे। किसी भी गांव में कोई स्कूल नहीं खुलने चाहिए। कोई भी लड़की सड़कों पर नहीं होनी चाहिए। अपनी माताओं और बेटियों को घर पर रखें, उनका सम्मान खतरे में है।'