जस्टिस राकेश कुमार सिंगल बेंच की केसों की सुनवाई नहीं कर सकेंगे।
डबल बेंच के जिन केसों में वो शामिल हैं उसकी सुनवाई वो कर सकेंगे।
पटना। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही ने जस्टिस राकेश कुमार के सिंगल बेंच की सभी केसों की सुनवाई पर रोक लगा दी है। अगले आदेश तक जस्टिस राकेश कुमार सिंगल बेंच की केसों की सुनवाई नहीं कर सकेंगे। हालांकि डबल बेंच के जिन केसों में वो शामिल हैं उसकी सुनवाई वो कर सकेंगे।
जजों की फुल बेंच ने सस्पेंड किया जस्टिस राकेश का आदेश
पटना हाईकोर्ट के 11 सदस्यीय जजों की फुल बेंच ने जस्टिस राकेश कुमार के बुधवार के आदेश को सस्पेंड कर दिया है।चीफ जस्टिस एपी शाही की फुल बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया।कोर्ट ने कहा कि इस आदेश से न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा गिरी है।संवैधानिक पद आसीन व्यक्ति से ऐसी अपेक्षा नहीं होती है।
राकेश कुमार ज्यूडिशियल सिस्टम पर उठाया था सवाल
जस्टिस राकेश कुमार ने बुधवार को बिहार की ज्यूडिशियल सिस्टम पर सवाल उठाया था। बिहार की न्यायपालिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी सीनियर जज ने ही न्यायपालिक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। पटना हाईकोर्ट के सीनियर जज राकेश कुमार बुधवार को पूर्व आईएएस केपी रमैय्या की खारिज अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने न केवल राज्य सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की खिंचाई की, बल्कि उच्च न्यायपालिका तक को भी नहीं छोड़ा।
जस्टिस राकेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को न्यायपालिका से ही संरक्षण मिल जाता है, जिस कारण उनके हौसले बुलंद रहते हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट प्रशासन से ही भ्रष्ट न्यायिक पदाधिकारियों को संरक्षण मिलता है, जिन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए, जबकि उन्हें मामूली सजा दे कर छोड़ दिया जाता है।
जस्टिस राकेश कुमार की न्यायपालिका पर तल्ख टिप्पणी के बाद पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस जारी करते हुए राकेश कुमार के सिंगल बेंच के द्वारा की जाने वाली सभी केसों की सुनवाई पर रोक लगा दी है।