जौनपुर। थाना लाइन बाजार अन्तर्गत जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर पचहटिया पेट्रोलपंप के निकट ट्रक के धक्के से मोटर साइकिल सवार महिला की मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका पति और दो मासूस बच्चे घायल हो गए।
बताते हैं कि मंगलवार को जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ जाते समय पचहटिया पेट्रोल पंप के निकट 23 वर्षीया मोनी बेगम पत्नी मोनू अंसारी निवासी नई बस्ती धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे कि पेट्रोल पम्प पर तेल लेकर जैसे ही सड़क पर कुछ दूर चले तभी जौनपुर के तरफ से तेजगति से आ रही ट्रक के चपेट में मोटर साइकिल आ गई।
हादसे में मोनी बेगम की ट्रक से कुचल जाने पर मौत हो गयी और मोनू अंसारी तथा उसका सात वर्षीय पुत्र सहिल व पांच वर्षीया पुत्री खुषी घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।