जौनपुर से प्रयागराज चलने वाली एजे पैसेंजर ट्रेन आज निरस्त रहेगी


 जौनपुर। जौनपुर से प्रयागराज चलने वाली एजे पैसेंजर ट्रेन रविवार को इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण रेलवे अधिकारियों ने निरस्त कर दिया है।
 ट्रेन के निरस्त हो जाने से सैकड़ों यात्री रविवार को प्रयागराज नहीं जा पाएंगे।
जंघई जफराबाद रेलवे रुट पर चलने वाली एजे पैसेन्जर को रेलवे ने एक सितम्बर को इण्टरलाकिंग कार्य के कारण निरस्त कर दिया है। 
 बताया जाता है कि जंघई जाफराबाद रेलवे रेलवे रूट पर चलने वाली एजी पैसेंजर रेलवे ने एक  सितंबर को निरस्त कर दिया है।
  जौनपुर जाने वाली अप एव डाउन एजे पैसेंजर ट्रेन मड़ियाहूं -जंघई स्टेशन के बीच एक सितम्बर को इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सुबह आठ बजे से 11 बजे तक रेलवे ने ट्रैक ब्लाक के चलते प्रयागराज से जौनपुर जाने वाली एजे पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जाएगी।