।🕉🙏 नमस्ते जी 🙏🕉
🌹आपका दिन शुभ हो 🌹
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
🚩 24 सितम्बर 2019 🚩
~~~~~~~~~~~~~~~
दिन ----- मंगलवार
तिथि --- दशमी
नक्षत्र ---- पुनर्वसु
पक्ष ------ कृष्ण
माह-- --- आश्विन
ऋतु -------- शरद
सूर्य दक्षिणायणे,उत्तर गोले
विक्रम सम्वत --2076
दयानंदाब्द -- 195
शक सम्बत -- 1941
कलयुगाब्द -- 5121
मन्वतर ----वैवस्वत (सप्तम)
सृष्टि सम्वत--1960853121
🍎 पहला सुख निरोगी काया
दोपहर के भोजन के बाद एक या आधी मूली काली मिर्च व नमक लगाकर खाने से बाल लम्बे होते व रंग साफ होता है।
🌹आज का विचार
फलित ज्योतिष से धन कमाना वैसा ही है जैसे जेब कतरों का धनार्जन !
🔥
🌹🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🌹
🏵 हिन्दी संकल्प पाठ 🏵
हे परमात्मन् आपको नमन!!आपकी कृपा से मैं आज एक यज्ञ कर्म को तत्पर हूँ, आज एक ब्रह्म दिवस के दूसरे प्रहर कि जिसमें वैवस्वत मन्वन्तर वर्तमान है,अट्ठाईसवीं चतुर्युगी का कलियुग जिसका प्रथम चरण वर्तमान है,कि जिसका काल अब 5121वर्ष चल रहा है ,सृष्टिसम्वत्सर एक अरब छियानवे करोड़ आठ लाख तिरेपन हजार एक सौ इक्कीसवां वर्ष है,विक्रम सम्बत् दो हजार छियत्तर है,दयानंदाब्द 195वां है सूर्य दक्षिण अयन में दक्षिण गोल में वर्तमान है ,कि ऋतु शरद , मास आश्विन का कृष्ण पक्ष तिथि दशमी, नक्षत्र - पुनर्वसु दिन आज मंगलवार है ,अंग्रेजी तारीख 24 सितम्बर को भरतखण्ड के आर्यावर्त देश के अंतर्गत, ..प्रदेश के ....जनपद...के ..ग्राम/शहर...में स्थित (निज घर में,या आर्यसमाज मंदिर में) मैं ...अमुक गोत्र में उत्पन्न, पितामह श्री ....(नाम लें ).के सुपुत्र श्री .(पिता का नाम लें)उनका पुत्र मैं ...आज सुख ,शान्ति ,समृद्धि के लिए तथा आत्मकल्याण के लिए प्रातः वेला में यज्ञ का संकल्प लेता हूँ,जिसके निर्देशक /ब्रह्मा के रूप में आप आचार्य..... श्री का वरण करता हूँ!कृपा कर यज्ञ सम्पन्न कराइए🙏
🕉 आज का संकल्प पाठ 🕉
ओं तत्सद्।श्री व्रह्मणो दिवसे द्वितीये प्रहरार्धे वैवस्वतमन्वन्तरे अष्टाविंशतितमे कलियुगे कलिप्रथमचरणे ,{एक वृन्दषण्णनवतिकोट्याष्टलक्षत्रिपञ्चासत्सहस्र एकविंश अधिक शततमे मानव सृष्टिसम्वत्सरे}, १९६०८५३१२१ सृष्टि सम्वतसरे,२०७६ {षटसप्ततति: उत्तर द्वी सहस्रे वैक्रमाब }, शाके १९४१ दयानंदाब्द(पञ्च नवती उत्तर शततमे) १९५ , रवि दक्षिणायणे, दक्षिण गोले, शरद ऋतौ, आश्विन मासे कृष्ण पक्षे , दशमी तिथि,पुनवसु नक्षत्रे मंगलवासरे ,तदनुसार २४ सितम्बर २०१९
जम्बूद्वीपे, भरतखण्डेआर्यावर्तान्तर् गते .........प्रदेशे ,........जनपदे.. ..नगरे......गोत्रोत्पन्नः....श्रीमान.(पितामह)....(पिता..).पुत्रस्य... अहम् .'(स्वयं का नाम)....अद्य प्रातः कालीन वेलायाम् सुख शांति समृद्धि हितार्थ ,आत्मकल्याणार्थ ,रोग -शोक निवारणार्थ च यज्ञ कर्मकरणाय भवन्तम् वृणे।
🚩 आचार्य रूपाली सक्सेना-
🙏हस्तरेखा🙏वास्तु🙏ज्योतिष🙏विशेषज्ञ🙏🕉9870692295🙏🙏🙏🙏🙏
*#जय_श्रीराम*
🌷 *24 सितंबर 2019 #राशिफल* 🌷
*मेष*
कुछ चिंताएं मन की शांति लाने में आसानी करती हैं। चिंताओं को सकारात्मक भाव से स्वीकार करें, उनका बहुत अधिक दबाव या तनाव अपने दिमाग पर ना आने दें। पुराने विवादों में सुलह होने के योग बन रहे हैं। कुछ अच्छे परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं।
*वृषभ*
भाई-बहनों के साथ बेहतर सामन्जस्य होने से राहत मिलेगी। खासकर जब से वे किसी घटनाक्रम में आपकी भूमिका को प्रमुख मानते हैं। इस समय विवादों और गलतफहमियों को शांति से सुलझाएं और किसी प्रकार के झगड़े में ना पड़ें। कुछ नए लोग आपसे मिल सकते हैं, लेकिन दोस्ती करने से पहले उनके बारे में ठीक से विचार कर लें।
*मिथुन*
एक नए विचार के साथ काम करने की स्थिति का इंतजार करने की आवश्यकता है। मेहनत का पूरा परिणाम पाने के लिए धैर्य के साथ काम लें, इससे आपको अधिकतम लाभ मिलेगा। नई कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। समय अनुकूल है।
कर्क
अनावश्यक विवादों में शामिल होने से बचें। अगर आप घर से दूर हैं तो इस समय आपको अपने शहर के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। इससे आपको माता-पिता को बेहतर समझने में मदद मिलेगी। आप चीजों को सीधे सेट करने की योजना बना सकते हैं।
*सिंह*
एक भरोसेमंद दोस्त से सलाह लेने से सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। पैसों और कीमती सामान को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। चोरी या खो जाने की आशंका कार्ड्स पर है।
*कन्या*
इस समय आपको बहुत सावधानी से काम करना होगा, कोई गलती ना होने दें। आप पर अकारण विश्वासघात का आरोप लग सकता है। स्वीकार करें कि कुछ स्थितियों का कोई समाधान नहीं है। समय को शांति से गुजर जाने दें।
*तुला*
किसी भी मामले में बहुत ज्यादा समझौता करने से बचें। अपने आप को अनदेखा करना आपके द्वारा अनुभव किए जा रहे शून्य को गहरा कर सकता है। अपने लिए समय निकालें, सेहत आदि पर ध्यान दें। विवादों को बातों से सुलझाना जरूरी है।
*वृश्चिक*
यद्यपि आप परिस्थितियों से ठहरा हुआ सा महसूस कर सकते हैं। पूर्व में यह आपके लिए कितना सही था, इसके बारे में आपको एहसास हो सकता है। अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहें। बोलने से पहले सोचें। यह गलतफहमी कल तक साफ हो सकती है।
*धनु*
कुछ मामलों में कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य को परेशान करना पड़ सकता है। लेकिन, आप कूटनीतिक रूप से कठिनाइयों को सुलझाने में बहुत माहिर हैं। ग्रामीण इलाकों या पहाड़ों में एक छुट्टी रोमांचक और आरामदायक होगी।
*मकर*
अपने आसपास की गतिविधियों में निष्क्रिय होने के बजाय अपने स्वयं के हितों को बढ़ावा दें। नए दोस्त बनाएं, लेकिन पुराने को भी बनाए रखें। गुजरे समय में आपने जो भी काम किए हैं, अब उनका लाभ उठाने का समय आ गया है। उन कामों के परिणाम धीरे-धीरे आपकी जिंदगी पर असर डालेंगे।
*कुंभ*
कई विचार धीरे-धीरे काम के रूप में उभर रहे हैं, लेकिन बुद्धिमानी से चुनें। वर्तमान "कर्म" चक्र विद्यार्थियों और रिसर्च करने वालों के लिए शुभ है। एक सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाएं। आपको सफलता और सितारों का साथ मिल सकता है।
*मीन*
एक ऐसा दिन जब चुनाव करने पड़ेंगे। कुछ सकारात्मक अकर्मण्यता रहेगी, जिसका बाद में कोई असर नहीं रहेगा। कुछ ऐसी चीजें जो आपको सही नहीं लग रही हैं, उन्हें गुजर जाने दें। उन पर कोई प्रतिक्रिया ना करें तो बेहतर रहेगा। कुछ अच्छे विकल्प आपका इंतजार कर रहे हैं।