काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में मारपीट,चुनाव प्रचार के दौरान चली कुर्सियां-मुक्के


     वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। परिसर में पुलिस चौकी के पास हुई इस घटना से अफरा-फरी का माहौल रहा। 
 घटना में एक छात्र को चोट आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों, पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
    विश्वविद्यालय परिसर में सत्र के शुरुआत से ही चुनावी सरगमी बढ़ी हुई है। परिसर और उसके आसपास दीवारों पर चुनावी पोस्टर चस्पा करने के साथ ही छात्रनेता अभी से ही छात्रों से वोट की अपील करने में लगे हैं।
  प्रशासनिक भवन के पास चार पहिया गाड़ियों के साथ छात्रनेता अपने समर्थकों संग पहुंच रहे हैं।