कभी रुस से कर्ज लेने वाला भारत, रुस को देगा 1 बिलियन डॉलर का कर्ज



















रूस के व्लादिवोस्तोक में 5वें पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि आज इस मंच पर हमारे विचार मंथन से न केवल सुदूर पूर्व बल्कि पूरी मानव जाति के मानव कल्याण के प्रयासों को बल मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे दो साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग आर्थिक मंच में आमंत्रित किया था। यूरोप के सामने से गेटवे ऑफ पैसिफिक तक, यह मेरे लिए ट्रांस-साइबेरियन यात्रा की तरह है। व्लादिवस्तोक यूरेशिया और पैसिफिक का संगम है। यह आर्कटिक और नॉर्दन सी रूट के लिए नए अवसर खोलता है। रूस का करीब तीन चौथाई भाग एशियाई है। फार ईस्ट इस महान देश की एशियन पहचान को मजबूत करता है। इस क्षेत्र का आकार भारत से करीब दो गुना है। जिसकी आबादी सिर्फ 6 मिलियन है।