*धरना मे उमडे क्षेत्र के किसान*
भेलसर(अयोध्या)बढी हुई बिजली की दर व गन्ना किसानों की पर्ची व् भुगतान,यूरिया की कालाबाज़ारी रोकने,आवारा पशुओं से फसल के नुकसान,बढ़ी हुई विधुत दर सहिंत अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियो ने तहसील मुख्यालय रूदौली पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा है।तहसील परिसर मे हुए धरने में तहसील क्षेत्र के सैकडो किसानों ने अपनी माँगो के समर्थन में शासन व् प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की।
धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियो के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने कहा कि जब तक गन्ना मूल्य बकाया है तब तक किसी किसान पर बिजली बकाया बिल को लेकर जबरदस्ती न की जाए।किसानो की आमदनी सरकार की कार्य प्रणाली के चलते दिन ब दिन कम होती जा रही है जबकी बिजली बिल मंहगी हो रही हे।खाद बीज व नलकूप कनेक्शन के लिए सरकार द्वारा छूट मे भी कटौती की गयी जिसको सरकार को वापस लेना होगा।यूरिया की हो रही कालाबाज़ारी पर रोक लगाई जाए।मोटर वाहन संशोधन अधि0 में जनता का हित देखते हुए बदलाव किया जावे अन्यथा भाकियू पूरे प्रदेश मे आदोलन को मजबूर होगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस अवसर पर भाकियो के जिला महासचिव शिवप्रसाद पान्डेय,राजू सिंह चौहान,छेद्दन,राधेश्याम,राम मनोहर,कुन्ता देवी,राम राज,सुमिरन,परशुराम आदि सहित सैकडो किसान उपस्थित रहे।अन्त में मुख्यमंत्री को सम्बोधित14 सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपा।