कोतवाल की गिरफ्तारी व वेतन रोकने का डीएम को आदेश

*वारंट व नोटिस के बावजूद कोर्ट में गवाही देने नहीं हो रहे उपस्थित* 
जौनपुर-सिकरारा थाना क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे स्टेट बनाम दीपक सिंह में बार-बार वारंट व कारण बताओ नोटिस भेजने के बावजूद कोर्ट में गवाही देने न आने वाले एस एच ओ ए एच जैदी की गिरफ्तारी का वारंट जारी करते हुए  अपर सत्र न्यायाधीश पंचम महेंद्र सिंह ने अग्रिम आदेश तक उनका वेतन रोकने का आदेश जिलाधिकारी लखनऊ को जारी किया।एस एच ओ वर्तमान में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, हजरतगंज लखनऊ में तैनात हैं।कोर्ट ने  कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी लखनऊ एवं एसएसपी लखनऊ को वारंट व नोटिस की प्रति के साथ आदेश की कॉपी भेजा। एडीजीसी सतीश पांडेय ने दरखास्त दिया कि एसएचओ जानबूझकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं जिससे मुकदमों के निस्तारण में विलंब हो रहा है। कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए 25 अक्टूबर तिथि नियत किया है।