लखनऊ पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सआदतगंज पुलिस टीम को मिली सफलता

*लखनऊ*


लखनऊ पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सआदतगंज पुलिस टीम को मिली सफलता


सआदतगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर भानु शर्मा


सराय माली खां के रानी कटरा का रहने वाला आरोपी भानु पहले छोटी मोटी चोरियों को देता था अंजाम


पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP-32 Q 3123 को बरामद किया गया


इससे पहले भी आ चुकी थी आरोपी भानु शर्मा के खिलाफ चोरी करने की कई शिकायतें


पूछताछ में आरोपी भानु ने कबूल किया कि वो नशे की लत की वजह से चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है मगर पकड़ा नही गया


मगर आरोपी भानु शर्मा अब रहता है सरोजनी नगर में किराए के घर में


प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज, महेश पाल के नेतृत्व में कटरा बीजन बेग चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह व पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता