मुम्बई में भारी बारिश के बाद जारी हुआ रेड अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी


मुम्बई,04 सितंबर (एएनएस)। मुम्बई और उसके उपनगर में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शहर और नजदीकी इलाकों में बुधवार को 'रेड अलर्ट' जारी किया और अधिकारियों से हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मुम्बई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के 150 मौसम स्टेशनों में से करीब 100 में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि इससे पता चलता है कि मुम्बई में कितने व्यापक स्तर पर बारिश हुई। हमने मुम्बई और उपनगर सहित ठाणे और पालघर जिलों में अगले 24 घंटों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।


उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण मुम्बई शहर, उपनगर, ठाणे और पालघर में मूसलाधार बारिश हो रही है। अधिकारी ने कहा, 'अगले24 घंटे तक स्थिति ऐसी ही बने रहने की संभावना है।' उन्होंने बताया कि नजदीकी रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे में करीब 300 मिमी बारिश हुई है, लेकिन बादलों को देखते हुए वहां 'रेड अलर्ट' जारी नहीं किया गया है। पालघर और ठाणे जिलों में पिछले 24 घंटे में 204 मिमी बारिश हुई है।