पंजाब: गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 22 लोगों की मौत, कई घायल


गुरदासपुर, 04 सितंबर (एएनएस)।पंजाब में गुरदासपुर के बटाला में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार शाम जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।


दमकल विभाग की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है। काफी धुआं होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। 


धमाके की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पंजाब पुलिस ने कहा कि मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है और राहत अभियान जारी है। पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे रिहायशी क्षेत्र में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ।


परमार ने कहा, 'विस्फोट में मरने वालों में अधिकतर मजदूर शामिल हैं।' राहत अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीम लगाई गई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।