पूर्व बसपा विधायक पूजा पाल सहित 7 के विरुद्ध सीबीआई ने दर्ज किया हत्या का केस


    सीबीआई लखनऊ मुख्यालय की विशेष अपराध शाखा ने प्रयागराज से पूर्व में बसपा से विधायक रहीं पूजा पाल समेत सात लोगों केखिलाफ तीन साल पुराने एक मामले में हत्या का केस दर्ज किया है।
    घटना 3 फरवरी 2016 की है। प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र में ललित वर्मा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
    ललित के परिजन ने जमीन की रंजिश में तत्कालीन विधायक पूजा पाल, पूजा पाल के भाई राहुल पाल, राजेश त्रिपाठी, संदीप यादव, दिलीप पाल, मुकेश केसरवानी और पृथ्वी पाल के खिलाफ रंजिशन हत्या का मुकदमा कायम कराया गया था। 
   24 नवंबर 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। लगभग दो वर्ष बाद अब सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। 
  सीबीआई थाने में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि 3 फरवरी 2016 की रात नौ बजे सफारी गाड़ी से आए पूजा पाल के भाई राहुल और उसके साथियों ने अलग अलग मोटर साइकिल से अपने वकील से मिलने जा रहे विनोद कुमार, विरेंद्र, ललित और विक्रम पर हमला कर दिया था। जिसमें ललित की मौत हो गई थी।