भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने लगभग चार माह पूर्व नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर दो सरकारी बसों में आग लगाकर फूंकने व् एक बस में तोड़ फोड़ करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि गत 11 अप्रैल को बघेड़ी निवासी बृजन सिंह की हत्या के बाद आरोप है कि उनके समर्थकों ने मवई चौराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके दो सरकारी बसों में आग लगा दी थी तथा एक बस में तोड़फोड़ किया था।पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों पर नामजद तथा 150 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने बताया कि रविवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आगजनी काण्ड के आरोप में फरार चल रहा रवींद्र प्रताप सिंह पुत्र जयसिंह अपने घर में मौजूद है।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने एसएसआई राम नरेश वर्मा,एस आई राजीव सागर,हेड कांस्टेबल उदयभान सिंह यादव,सिपाही अशोक कुमार यादव द्वितीय,नरेंद्र प्रताप यादव,सतीश कुमार,महिला कांस्टेबिल प्रियंका के साथ बाराबंकी जनपद के कोतवाली रामसनेहीघाट के ग्राम मालिनपुर पहुंच कर रवींद्रप्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रवीन्द्र प्रताप सिंह हिस्ट्रीशीटर बिर्जन सिंह का रिश्तेदार है जो मुख्य आरोपी है इसी ने जनता को तोड़ फोड़ और आगजनी के लिये उकसाया था।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि हाइवे पर उपद्रव करने वाले जितने भी लोग हैं उनको चिन्हित किया जा चुका।वे पुलिस की नजरों से बच नही पाएंगे उनको हर हाल में पकड़ा जायेगा।भागने से या किसी के यहाँ शरण लेने से उनको छुटकारा नही मिलेगा।