रोहणी नदी में नहाते वक्त एक व्यक्ति बह गया

 


*SDRF की टीम के प्रयास के बाद भी नही मिला युवक*


*आस पास के लोगो ने तिवारीपुर थाना को दिया सूचना


*गोरखपुर*--  तिवारीपुर थाना अंतर्गत डोमिनगढ़ रेलवे ब्रिज के पास रोहणी नदी में एक युवक नहाने के लिए नदी में गया लेकिन कुछ देर के बाद आप पास के लोगो ने देखा कि युवक डूब रहा है लोगो ने इसकी सूचना फौरन तिवारीपुर थाना पर दिया तिवारीपुर थाना के सब इंस्पेक्टर विजय शंकर यादव ने फौरन SDRF
 को सूचना दिया और मौके पर पहुच गए कुछ देर के बाद SDRF की पूरी टीम भी पहुच गयी काफी प्रयास के बाद भी युवक का कुछ भी पता नही चला इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी आप पास के लोगो ने बताया कि वह युवक कहा का था कुछ भी पता नही चल पा रहा है आप पास के गाँव मे भी पता किया गया लेकिन युवक किस घर का था कुछ भी मालूम नही हो पाया है मौके पर युवक की बनियान अन्डर वियर और तंबाकू की डिब्बी पुलिस को प्राप्त हुई है।