सपा सांसद आजम खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कोर्ट पहले ही 5मामलों में जमानत की अर्जी खारिज कर चुकी है

 


रामपुर. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनके खिलाफ तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. इनमें भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी मामला शामिल है. अदालत ने 16 सितम्बर को हाजिर होने आदेश दिया है. इससे पहले कोर्ट से उनकी पांच और मामलों में अग्रिम जमानत याचिकाएं भी खारिज कर दी गई हैं. उनके खिलाफ 80 केस दर्ज हो चुके हैं. रामपुर के एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि आजम के खिलाफ तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. इनमें एक जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला है....