सरकारी बैठकों में प्लास्टिक व थर्मोकोल से बनी सामग्री पर रोक,स्टील व कांच के गिलास का होगा प्रयोग


       यूपी सरकार ने सरकारी बैठकों में प्लास्टिक व थर्मोकोल से बनी सामग्री के प्रयोग पर रोक लगा दी है। अब बैठकों के दौरान जलपान और खानपान से जुड़ी सामग्री भी नहीं परोसी जाएगी।
    मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस संबंध में शासन के सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों के साथ ही सभी जिलाधिकारियों व मंडलायुक्तों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
    मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया है कि प्लास्टिक अपशिष्ट का पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ ही रहा है, जन स्वास्थ्य व पशुओं के लिए भी यह अत्यंत घातक साबित हो रहा है। 
  सरकार प्लास्टिक व थर्मोकोल के उत्पादन व प्रयोग पर रोक संबंधी शासनादेश पहले ही जारी कर चुकी है।