*बनारस और मुंबई की कंपनी को बेचा*
वाराणसी। सरकारी जमीनों को लेकर भले ही शासन गंभीर बना हुआ है, मगर अफसरों की मिलीभगत से बनारस में जमीन का एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। वर्षो पहले घोषित हुई अर्बन सीलिंग की जमीन को करोड़ों रुपये में बैनामा करा लिया गया है।
बनारस और मुंबई की दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने इस पूरी जमीन का बैनामा करा लिया।
मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने इसकी जांच शुरू की तो प्राथमिक स्तर पर ही फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। गलत सूचना देने पर सदर तहसील के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। इसी मामले में कानूनगों के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति को सौंपी है।
सरकारी जमीन का फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये में बैनामा