सिकहटी में बाबा के आश्रम पर गरजा बुलडोजर

*मिर्जापुर :*
*सिकहटी में बाबा के आश्रम पर गरजा बुलडोजर,*
*पुलिस ने हटवाया अवैध कब्जा*
     मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में कोटवा गांव ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।
    शासन के आदेश पर गुरुवार को कोटवा गांव स्थित ग्राम सभा की 22 हेक्टेयर सुरक्षित जमीन से सिकटही आश्रम का अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम व अनुयायियों के बीच काफी जद्दोजहद के बाद चहारदीवारी को तोड़ दिया गया।
     बुलडोजर चलाने का विरोध किए जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के तेवर में जरा भी नरमी नहीं दिखी। इसके पूर्व में तहसीलदार न्यायालय से जमीन पर अबैध रूप से कब्ज करने के आरोप में एक करोड़ चौदह लाख का जुर्माना भी हो चुका है।