उत्तर प्रदेश के भूमाफियाओ पर मेहरबान जाँचकर्ता से पीड़ित परेशान

 


*लखनऊ सचिवालय में कार्यरत शिव सागर उर्फ़ राम सागर यादव के द्वारा किसान की जमीन पर जबरन कब्ज़ा*


*उत्तर प्रदेश*-  भूमाफियाओ पर लगाम लगाने व् उनको जेल भिजवाने के काफी प्रयास उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कर रही है लेकिन फिर भी भूमाफियाओ का कहर जारी है मामला लखनऊ के मोहनलाल गंज तहसील का है,ग्राम माईजी का पुरवा मजरा सौनई कजेहरा परगना तहसील मोहन लाल गंज जिला लखनऊ में रहने वाले राम सनेही पुत्र स्व० केशव राम ने सचिवालय में कार्यरत शिव सागर उर्फ़ राम सागर यादव निवासी ग्राम माईजी का पुरवा मजरा सौनई कजेहरा परगना तहसील मोहन लाल गंज जिला लखनऊ पर अपनी खेती की जमीन गाटा संख्या 576,577,578,579 पर जबरन  हैण्ड पम्प लगवाकर,खम्भे गड़वाकर कँटीले तारों को बँधवाकर कब्ज़ा करने का आरोप लगया है,पीड़ित का कहना है कि मैंने 1076 पर फ़ोन कर शिकायत दर्ज करायी तो लेखपाल के द्वारा बिना मेरी सहमति के आख्या प्रेशित कर मेरी सहमति दर्ज करायी है अब आए दिन शिवसागर उर्फ़ राम सागर यादव जान से मारने की धमकी देता रहता है पीड़ित किसान का कहना है कि जब लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी से की तो उन्होंने जाँच जमीन से कब्ज़ा हटवाने का आदेश भी किया जिसके बाद भी शिव सागर उर्फ़ राम सागर यादव की दबंगई चलते लेखपाल के द्वारा मेरी जमीन पर मुझे कब्ज़ा नहीं दिलाया गया। 


*दबंग भूमाफिया विजय बहादुर यादव के द्वारा सरकारी व् गैर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर बनायीं गयी अरबो की सम्पति* 


     राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट निवासी इंदल प्रसाद लोधी निवासी बाघामऊ चिनहट के द्वारा बताया गया की पिछली सरकार में दबंग भूमाफिया विजय बहादुर यादव निवासी बाघामऊ चिनहट के द्वारा सपा सरकार में पत्नि के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का फायदा उठाते हुए भूमाफिया के द्वारा मेरे परिवार के सदस्यों को मारपीट कर थाना चिनहट में फर्जी मुक़दमे पंजीकृत कराकर जमीन कब्ज़ा करने की कोशिश की गयी थी मीडिया में मामला बढ़ता देख लखनऊ पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी थी भू माफ़िया के द्वारा लेखपाल मनीष पाठक के साथ मिलकर ग्राम समाज की जमीनों फर्जी अभिलेख तैयार कराकर बेचा गया था अभी भी भूमाफिया के द्वारा सरकारी जमीन गोमतीनगर के खरगापुर में आलिशान गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे कुछ जमीन के हिस्से हरिजन की जमीन के भी है पीड़ित का कहना है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लिखित शिकायत करने पर बार - बार जाँच चिनहट पुलिस को भेजी जाती है जब कि जमीन व् भू माफ़िया की जाँच राजस्व एव आपदा विभाग से होनी चाहिए जिस पर सीओ गोमतीनगर के द्वारा बिना जाँच के कई अलग-अलग शिकायतों में एक ही रिपोर्ट प्रेषित की गयी है 


*श्रावस्ती जिले में दबंगो द्वारा थाना प्रभारी गिलौला की मिली भगत से दो महिलाओ की जमीन पर कराया गया कब्ज़ा*


श्रावस्ती जिले की रहने वाली सरोज पतनी थानेदार व् रीता देवी पतनी खोजकुमार ने बताया की दिनाँक 08 अगस्त 2019 को गाटा संख्या 226 आवासीय जमीन मनीष कुमार पुत्र अमृत राम निवासी ग्राम एकघरवा परगना बहराइच जिला श्रावस्ती से खरीदी थी जिस पर दबंग राम रसीले तिवारी पुत्र अनन्त राम तिवारी निवासी ग्राम एकघरवा परगना बहराइच जिला श्रावस्ती से खरीदी थी जिस पर दबंग राम रसीले तिवारी पुत्र अनन्त राम तिवारी व् कुछ अन्य के साथ मिलकर लाठी डन्डे से लैस होकर जबरन कब्ज़ा किया गया जब शिकायत थाना प्रभारी गिलौला से की गयी तो उल्टा पीड़ितों को ही थाने में बंद कर दिया मामला पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती तक पहुँचता देख आनन - फ़ानन में दोनों पक्षों पर 151 के तहत कार्यवाही कर मामले को ठण्डा कर दिया गया मुख्यमंत्री उत्तर के जनसुनवाई पोर्टल पर लिखित शिकायत करने के बाद भी जमीन दबंगो ने कर रखा भूमि पर कब्ज़ा दबंग आए दिन पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की देता है धमकी।  


    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा भूमाफियाओ पर कार्यवाही करने को लेकर एंटीभूमाफिया व् भ्रस्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने को लेकर एंटीकरप्शन जैसे ऑनलाइन पोर्टल एप तैयार किए गए है फिर भी भ्रस्टाचार में लिप्त जाँच अधिकारियो को योगी सरकार का कोई भय नहीं बिना किसी डर के उच्च स्तर के अधिकारियों तक को बिना जाँच के आख्या प्रेषित कर देते है जब की योगी सरकार में भ्रस्टाचार में लिप्त अधिकारियो पर निरन्तर गाज -गिरती रहती है।