वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने के लिए वाराणसी सहित देश के 25 एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर मशीनें लगाई जाएंगी। एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले पूरे शरीर की स्कैनिंग होगी।
इससे सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ही तस्करों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
अधिकारियों की मानें तो दो तीन महीने में मशीनों के इंस्टालेशन का काम शुरू हो जाएगा। बॉडी स्कैनर मशीन लग जाने के बाद यात्रियों का समय भी बच सकेगा। अभी चेक इन के नाम पर लंबा समय लग जाता है। मशीन लगा दिए जाने से यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत होगी।
वाराणसी सहित देश के 25 एयरपोर्ट पर लगेगी ये मशीन,सुरक्षा भी होगी मजबूत