मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज क्षेत्रीय लोगों की मांग पर बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एवं अर्चना एक्सप्रेस के ठहराव की मांग के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है।
मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सांसद बीपी सरोज को भेजे गए पत्र में बताया है कि उत्तर रेलवे के वाराणासी, प्रतापगढ़, लखनऊ प्रखंड पर स्थित बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर रूट पर चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस एवं नीलांचल एक्सप्रेस के ठहराव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इसी तरह मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या देखते हुए उसका सौन्दर्यीकरण कराए जाने, सुहेलदेव एक्सप्रेस एवं रामेश्वरम जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का मड़ियाहूं में ठहराव, जौनपुर से प्रयागराज चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को इलाहाबाद से चलाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बादशाहपुर स्टेशन पर दो नई ट्रेनों का ठहराव शुरू