चलती कार बनी आग का शोला,कार में आग लगने से दो लोग झुलसे


जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी हाइवे पर रेहटी गांव के पास चलती कार आग का शोला बन गयी। कार में आग लगने से उस रास्ते गुजर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। इस कार में सवार दो लोग बुरी तरह से झूलस गये है। दोनो को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 
       जलालपुर क्षेत्र के सीएचसी रेहटी के समीप एक इण्डिगो एसी कार में शार्ट सर्किट से अचानक  आग लग गई। गाडी  के दरवाजा आटोमेटिक लाक होने के कारण कार  सवार बाहर नहीं निकल पाए, किसी तरह ड्राइवर का दरवाजा खुला तो उसी तरफ से दोनों व्यक्ति बाहर निकला गए, निकलते समय  दो लोग झुलस गए। कार धूधूकर पूरी तरह जल गयी।
     घटना की सूचना पर तत्काल एसआई ओमप्रकाश यादव मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गये। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों व्यक्ति को हास्पिटल ले गये। उनका इलाज चल रहा है, डाक्टर ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है।
    घायलों में एक अरविन्द यादव पुत्र  भुल्लन यादव उम्र 35 निवासी जमालापुर थाना मड़ियाहूं जौनपुर, और दूसरा राकेश यादव पुत्र सर्वजीत यादव उम्र 45 निवासी बसन्त कालेज राजघाट वाराणसी के रहने वाले है। ये लोग वाराणसी जा रहे थे।