एक बार फिर आउट सोर्सिंग अनुदेशकों (संविदा कर्मचारियों) का दर्द आया सामने

लखनऊ...


एक बार फिर आउट सोर्सिंग अनुदेशकों (संविदा कर्मचारियों) का दर्द आया सामने


आउट सोर्सिंग अनुदेशकों (संविदा कर्मचारियों) ने किया ITI के कौशल विकास परिसर में किया धरना प्रदर्शन


लगभग 10 महीनों से नहीं मिला है छः सौ से ज़्यादा उक्त संविदा कर्मचारियों को वेतन


उक्त कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए नारे


वेतन और नौकरी में पक्का करने की मांग को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन 


आउट सोर्सिंग अनुदेशकों (संविदा कर्मचारियों) का यू पी एसआईसी कानपुर, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया था चयनित


जिन्हें विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में किया गया था भर्ती


उक्त कर्मचारियों ने कहा दीपावली से पहले नहीं मिला वेतन तो सरकार के खिलाफ करेंगे बड़ा प्रदर्शन