गलत हलफनामा देने के लिए मुकदमे का सामना करेंगे मुख्यमंत्री

 


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। शीर्ष न्यायालय ने मंगलवार को 2014 के चुनाव में गलत हलफनामा दायर करने पर उनके खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ लंबित दो आपराधिक मामलों को कथित रूप से छिपाने के लिए फडणवीस को मुकदमे का सामना करना होगा। कोर्ट ने इस मामले में फडणवीस को निचली अदालत और बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली क्लिन चिट खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने फडणवीस पर दबाव बनाते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है।