हमारी शपथ पूरी होगी  पॉलिथीन से दूरी होगी


वाराणसी, 4 अक्टूबर, *माननीय* *प्रधानमंत्री मोदी जी* के आवाहन पर 2 अक्टूबर से एक बार उपयोग में आने वाले पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगने के बाद धीरे-धीरे करके अब लोगों ने भी इसका बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। मगर चोरी-छिपे अभी भी यह  बाजार में  उपलब्ध है। इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के साथ शासन प्रशासन से यह मांग किया जाता है कि जहां पर इसका निर्माण हो रहा है, वहां पर भी रोक लगाना नितांत आवश्यक है। जागरूकता अभियान के तहत आज सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले लोहटिया स्थित श्री हरिश्चंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में  संस्था के *अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, डॉ०रितु गर्ग,  एंव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० उमेश कुमार सिंह, के नेतृत्व में छात्रों के बीच कैरी बैग बांटकर छात्रों को एवं छात्रों के माध्यम से लोगों को पूरी तरह से पॉलिथीन के बहिष्कार करने का एवं लोगों को इसके दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल डॉ० रितु गर्ग  एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० उमेश कुमार सिंह* ने कहा कि पर्यावरण वह सेहत दोनों के लिए पॉलिथीन हानिकारक है, इसके इस्तेमाल के कई खतरे हैं यह जितना हल्का है नुकसान उतना ही गहरा है। पॉलिथीन में रखे गए सामान से नुकसान का असर तत्काल नहीं दिखता। बल्कि लंबी बीमारी के तौर पर यह उभरता है,पॉलिथीन का केमिकल खाद्य पदार्थों में मिलना बहुत हानिकारक होता है। इसे रोकने और इससे बचने के लिए हमें खुद पहल करना होगा। पहले के मुकाबले वर्तमान में जिस प्रकार से कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उसका एक मुख्य कारण पॉलिथीन भी है,पारिवारिक सेहत के दृष्टिकोण से इसका परित्याग करना अति आवश्यक हो गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से- मुकेश जायसवाल, डॉ०रितु गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ० उमेश कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य प्यारे मोहन सिंह, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंद कुमार टोपी वाले,अमरेश जायसवाल,सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।