माँ बेटे को गोली मार दशहरा को किया फीकाशुभ दिन को भी नही छोड़ते अपराधी

 


*मऊ में बढ़ती आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय-अरशद जमाल*


दोहरीघाट:-अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षिका व उनके 14 वर्षीय बेटे हर्षित की गोली मारकर हत्या कर दी। 
आज दशहरा के त्यौहार के दिन हुए दुस्साहसिक वारदात से पूरे जनपद में सनसनी फैल गई। घटना मादी सिपाह बाजार में लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है। 
मादी बाजार निवासी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका रेखा (42) घर में अपने बेटे हर्षित व सास के साथ रहती थी। उनके पति चंद्रशेखर राय उर्फ बब्बू राय सुबह ही कहीं किसी काम से बडरांव की ओर निकल गये थे, इसी बीच घात लगाए  बदमाशों ने  इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे डाला। लोगो का कहना है कि अपराधी चन्द्रशेखर राय की हत्त्या करना चाहते थे मगर उनको घर मे न पाकर उनके बेटे की हत्त्या करदी।
मृतका बलरामपुर जनपद में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थी। 
वह अभी कल ही सोमवार की रात में ही दशहरा की छुट्टियों में घर आई थीं। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका था।
चन्द्रशेखर राय लखनऊ में रियल स्टेट का छोटा सा कारोबार करते है। बब्बू राय एक कुशल ब्यवहार के साधारण व्यक्ति है।
पिछले कुछ ही दिनों में लगातार हो रही घटनाओं पर पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से अपराधियो को गिरफ्तार करने की मांग की है। श्री जमाल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी गलत नीतियों से अपराधियो को मन बढ़ गया है। सरकार इनकाउंटर के नाम पर बेकसूरों की हत्त्याएँ करादी और अपराधियों को छोड़ कर पार्टी की सेवा में लगा दिया है।
पुलिस दोनो मृतकों के शवों को लेकर
 थोड़ी देर में सरकारी स्प्ताल पोस्टमार्टम के लिये पहुचने वाली है।