मिर्जापुर । ADGP (वाराणसी जोन) श्री जकी अहमद ने पुलिस तथा जनता के बीच समन्वय के इरादे से एक स्वस्थ परंपरा की । अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के पहले दिन मंगलवार को उन्होंने जिले के मानिंद लोगों से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली तथा नागरिकों की समस्याओं की जानकारी ली ।
बाण सागर गेस्ट हाउस में विभिन्न वर्गों के लोगों के भारी तादाद में पहुंच जाने की वजह से उन्होंने लगभग 10-10 लोगों के ग्रुप में बातचीत की । अलग अलग ग्रुपों ने उनके समक्ष अपने सुझाव दिए । इसी क्रम में उन्होंने मानिंद लोगों से उम्मीद की कि वे ला एन्ड आर्डर की चुस्ती में योगदान करें । उन्होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण सुझावों पर वे गम्भीरता से चिंतन-मनन करेंगे । उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र के मामले में जिले के लोग समझदारी से काम लेते हैं । उन्होंने यहां के मुख्य कारोबार कालीन निर्माण की भी जानकारी ली । उन्होंने बताया कि वे इस जिले में पहली बार आए हैं ।
श्री अहमद से मिलने वालों में प्रो के एम सिंह, मु0 परवेज, चंद्रांशु गोयल, राजेश अग्रवाल, सलिल पांडेय, राजन पाठक, गौतम द्विवेदी, नजम अली, अशफाक खां, विभाव पांडेय, सोनावर खां, शत्रुघ्न केसरी, शिव मुदडा, श्रीनेत, आनन्द त्रिपाठी, अजय उपाध्याय, आफाक अहमद आदि थे ।
-सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।
मानिंद लोग ला एन्ड आर्डर की चुस्ती में मदद करें-ADGP जकी अहमद