*बच्चो का स्वच्छ व स्वस्थ्य रहना ज़रूरी-अमित पाण्डेय*
जौनपुर- मंडलाध्यक्ष डा क्षितिज शर्मा के नेतृत्व मे चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के तीसरे दिन लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा एडाप्टेड प्राथमिक विधालय राजेपुर वि.ख. शाहगंज मे बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा पर्यावरण बचाओ अभियान के अन्तर्गत लगभग 203 पौधे लगाये गये एंव उपस्थित लोगो को जल संचय व पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाते हुए संकल्प दिलाया गया| तथा दो वर्ष पूर्व लगाये गये पौधे जो अब बड़ा होकर वृक्ष का रूप ले रहा है जिसे देख व निरीक्षण कर सभी बड़ा प्रसन्न हुए| इस अवसर पर बच्चो को फल व बिस्कुट पैकेट भी वितरित किया गया |
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डा अमित पाण्डेय ने कहा कि बच्चो का स्वच्छ व स्वस्थ्य रहना बहुत ज़रूरी है क्येकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है, और अगर मस्तिष्क तेज़ है तो बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र मे आगे बढ़ते है जिससे उनका सर्वागींण विकास होता है | इसलिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे क्योकि गन्दगी से ही अनेक रोग व बीमारियां फैलती है| सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और उसमें संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरुक और सचेत रहना होगा। प्रत्येक प्रकार के हानिकारक प्रदूषण जैसे जल, वायु, ध्वनि, इन सब खतरनाक प्रदूषण से बचने के लिए पौधारोपण करे व पेड़ो की रक्षा करे तथा जल का संचय करें तो हमारी पृथ्वी की सुंदरता जो कि पर्यावरण है। उसे बचा सकते हैं पर्यावरण है तो हमारा जीवन है।
इस अवसर पर सेवा सप्ताह चेयरमैन अशोक मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, जोन चेयरमैन अशोक मौर्या, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर, प्रधान सुषमा, विधालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रियंका सिंह, राधेश्याम मिश्र, शकुन्तला देवी, चन्द्रकला, बीना देवी, रीजन चेयरमैन शत्रुधन मौर्य, वीरेन्द्र उर्मिला आदि लोग उपस्थित रहे,