संगठित सज्जन शक्तियां करेंगी बुरी वृत्तियों का दहन – रेखा राजे

 


दिल्ली में राष्ट्र सेविका समिति का विजयादशमी उत्सव सम्पन्न


नई दिल्ली. राष्ट्र सेविका समिति दिल्ली प्रान्त के पूर्वी विभाग ने विजयादशमी के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया. 13 अक्तूबर को शाम 4 बजे गणेश नगर कांपलेक्स समुदाय भवन में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका रेखा राजे जी उपस्थित रहीं. वे पिछले 36 वर्षों से देश के विभिन्न भागों में प्रचारिका के रूप में कार्य कर रही हैं.


रेखा राजे जी ने शस्त्र पूजन के अवसर पर कहा कि राष्ट्र की रक्षा शस्त्र और शास्त्र दोनों से होगी. हमें शस्त्र, शास्त्र, विज्ञान, और अध्यात्म के विविध क्षेत्र का ज्ञान अर्जित कर आगे बढ़ना होगा. पहले विदेशों से छात्र भारत में पढ़ने आते थे, लेकिन अब विदेशों में पढ़ने जाते हैं. जिससे प्रतिभा का पलायन होता है, इसे रोकने के आवश्यकता है. देश की भाषा और संस्कृति को बचाने का काम विशेष रूप से देश की महिलाओं का है. हिन्दुत्व कोई पूजा पद्धति नहीं है, एक जीवन शैली है जो मानव को पशु पक्षियों से अलग करती है. यह देवताओं की संस्कृति इस देश की है. इस हिन्दू संस्कृति को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. हमें अपनी शक्ति को पहचानना होगा. ईश्वर की विशेष कृपा है कि उसने हमें समिति का कार्य करने का अवसर दिया है. विजयादशमी के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि संगठित सज्जन शक्तियां देश से बुरी वृत्तियों को समाप्त करके भारत को परम वैभव पर ले जाएंगी.


कार्यक्रम की अध्यक्ष दिल्ली कान्वेंट स्कूल, पांडव नगर की निवर्तमान प्रधानाचार्य आशा अरोड़ा जी ने कहा कि विजयादशमी हम हर साल मनाते हैं, लेकिन यह नहीं सोचते कि हमारे बच्चे श्री राम के जैसे क्यों नहीं बन रहे, इसके कारणों पर विचार कर इन गलतियों को दूर करने की आवश्यक्ता है. आज यह प्रण करना होगा कि हमें अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने हैं. इसके लिए माता-पिता दोनों को अनुशासित होकर अपने अन्दर अच्छे गुण पैदा करने होंगे, जिससे उनके बच्चे उनको देखकर उनका अनुसरण कर सकें.


शस्त्र पूजन में समिति के पूर्वी विभाग की पालक अधिकारी स्नेह लता गुप्ता जी तथा सह पालक अधिकारी कविता विश्नोई जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ.


इस अवसर पर आयोजित पथ संचलन गणेश नगर समुदायिक भवन (निकट अक्षरधाम) से प्रारंभ होकर दिल्ली कान्वेंट विद्यालय, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, पांडव नगर जे, डी, ई, तथा एफ ब्लॉक, समसपुर गांव, दिल्ली पुलिस सोसाईटी से होते हुए संजय झील गेट नंबर 1 पर लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में चारों जिलों कि 20 शाखाओं की सेविकाओं ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया. पथ संचलन के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र के महिलाओं ने सेविकाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.