सुल्तानपुर ।शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे मांस ,मुर्गे ,मुर्गी बेचने वालों पर नगरपालिका व प्रशासन के अफसरों ने ईओ नगर पालिका रविंद्र कुमार के नेतृत्व में छापा मारा । नगर कोतवाल केबी सिंह मयफोर्स साथ पहुंची टीम की कार्यवाही से शहर भर के मीट मुर्गा दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
अवैध दुकाने संचालित करने वाले संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए । वही शहर के अमहट, राहुल चौराहा ,पल्टन बाजार , अन्नू चौराहा, सूरज टॉकीज चौराहा आदि स्थानों पर पंहुचकर चल रही अवैध दुकानों को बंद कराया गया । कोतवाल केबी सिंह ने चेतावनी देते हुए दोबारा शुरू करने पर गंभीर जुर्माना लगाते हुए जेल भेजने का भी फरमान सुनाया ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर छापेमारी की गई है बीच-बीच में लगातार पुलिस बल के साथ छापेमारी की जाती रहेगी और पकड़े जाने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा । अभियान में डीपीएम साधना सिंह, यस आई भानु प्रताप सिंह, जे ई राजकुमार, नगर पालिका तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद रहे।