02 अक्टूबर 2019
~~~~~~~~~~~~~~~
दिन ----- बुधवार
पक्ष ------ शुक्ल
माह-- --- आश्विन
ऋतु -------- शरद
सूर्य दक्षिणायणे,उत्तर गोले
विक्रम सम्वत --2076
दयानंदाब्द -- 195
शक सम्बत -- 1941
कलयुगाब्द -- 5121
मन्वतर ----वैवस्वत (सप्तम)
सृष्टि सम्वत--1960853120
जयंती भारत के लाल लालबहादुर शास्त्री की
जयंती महात्मा गॉधी जी
पहला सुख निरोगी काया
खांसी से बचाव : भोजन के 1 घंटे के बाद पानी पीने की आदत डाली जाए तो न केवल आप खांसी से बचे रहेंगे बल्कि आपकी पाचन शक्ति भी अच्छी रहेगी प्रयास करें कि पानी गर्म रहे!
आज का विचार
" मुझसे किसी ने पूछा आर्य समाज क्या है मैंने कहा "तर्को वै आर्य समाज :
हिन्दी संकल्प पाठ
हे परमात्मन् आपको नमन!!आपकी कृपा से मैं आज एक यज्ञ कर्म को तत्पर हूँ, आज एक ब्रह्म दिवस के दूसरे प्रहर कि जिसमें वैवस्वत मन्वन्तर वर्तमान है,अट्ठाईसवीं चतुर्युगी का कलियुग जिसका प्रथम चरण वर्तमान है,कि जिसका काल अब 5121वर्ष चल रहा है ,सृष्टिसम्वत्सर एक अरब छियानवे करोड़ आठ लाख तिरेपन हजार एक सौ बीसवां वर्ष है,विक्रम सम्बत् दो हजार छियत्तर है,दयानंदाब्द 195वां है सूर्य दक्षिण अयन में दक्षिण गोल में वर्तमान है ,कि ऋतु शरद , मास आश्विन का शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्थी नक्षत्र - विशाखा दिन आज बुधवार है ,अंग्रेजी तारीख 02 अक्टूबर को भरतखण्ड के आर्यावर्त देश के अंतर्गत, ..प्रदेश के ....जनपद...के ..ग्राम/शहर...में स्थित (निज घर में,या आर्यसमाज मंदिर में) मैं ...अमुक गोत्र में उत्पन्न, पितामह श्री ....(नाम लें ).के सुपुत्र श्री .(पिता का नाम लें)उनका पुत्र मैं ...आज सुख ,शान्ति ,समृद्धि के लिए तथा आत्मकल्याण के लिए प्रातः वेला में यज्ञ का संकल्प लेता हूँ,जिसके निर्देशक /ब्रह्मा के रूप में आप आचार्य..... श्री का वरण करता हूँ!कृपा कर यज्ञ सम्पन्न कराइए
🕉 आज का संकल्प पाठ 🕉
ओं तत्सद्।श्री व्रह्मणो दिवसे द्वितीये प्रहरार्धे वैवस्वतमन्वन्तरे अष्टाविंशतितमे कलियुगे कलिप्रथमचरणे ,{एक वृन्दषण्णनवतिकोट्याष्टलक्षत्रि
जम्बूद्वीपे, भरतखण्डेआर्यावर्तान्तर् गते .........प्रदेशे ,........जनपदे.. ..नगरे......गोत्रोत्पन्नः....
आचार्य रुपाली सक्सेना-
वास्तु,हस्तरेखा,ज्योतिष ,विशेषज्ञ🕉,9870692295
#जय_माता_दी*
*#राशिफल, 2 अक्टूबर 2019*
*शास्त्री जयंती जिंदाबाद*
*मेष राशिफल*
मेष राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. जीवन में कई उतार-चढ़ाव हैं तो उससे निराश न हों,सारे काम हो जायेंगे। कारोबार में बढ़ोतरी होगी. कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर थोड़ी परेशानी हो सकती है.
*वृषभ राशिफल*
वृषभ राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. भाग्यदोय का समय है. पूरी मेहनत के साथ काम में लग जाएं. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. सेहत ठीक रहेगी.
*मिथुन राशिफल*
मिथुन राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. परिणय चर्चा में सफलता मिलेगी. खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर मन किसी दुविधा में है तो आराम से सोचें. धन लाभ की संभावनाएं हैं.
*कर्क राशिफल*
कर्क राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. काम को कल पर न छोड़ें और समय से काम को पूरा करें. जल्दबाजी में लिए गए फैसले गलत साबित होंगे. कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको कर्ज लेना पड़ सकता है.
*सिंह राशिफल*
सिंह राशि के लोगों का दिन शानदार रहेगा. बेहतर सफलता के लिए कार्ययोजना में बदलाव लाएंगे. खुद के तौर तीरीकों को बदलें. परिवार में बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.
*कन्या राशिफल*
कन्या राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. केवल पैसा लगाने में ही न लगें. जिम्मेदारी भी पूरी करें. समय न होने के कारण आज भी जरूरी काम नहीं होंगे. नौकरी में तबादला होगा.
*तुला राशिफल*
तुला राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से विवाद होने की संभावनाएं हैं. इनकम के नए जरिए मिलेंगे.
*वृश्चिक राशिफल*
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. कारोबार में नए अनुबंध हो सकते हैं. पारिवारिक यात्रा का योग बन सकता है. धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी.
*धनु राशिफल*
धनु राशि के लोगों का दिन शानदार रहेगा. आज आत्मविश्वास और ईष्ट बल की सहायता से सफलता की प्राप्ति होगी. साझेदारी से लाभ मिलेगा.
*मकर राशिफल*
मकर राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. अगर मन किसी बात को लेकर परेशान है तो अपने भरोसेमंद लोगों से विचार कर लें. शत्रु सक्रीय होंगे. विदेश यात्रा का योग बन रहा है.
*कुंभ राशिफल*
कुंभ राशि के लोगों का दिन शानदार रहेगा. आज कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को समझें. क्रोध करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. बड़ों का अनुभव आपको लाभ देगा. मन की बात और कारोबार की योजना किसी को भी न बताएं.
*मीन राशिफल*
मीन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. जोखिम के कामों से आज दूर रहें. किसी भी अंजान पर भरोसा न करें. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. धन संचय में आज आप सफल रहेंगेआपका दिन शुभ हो
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^