श्रीनगर, 25 अक्टूबर (एएनएस) श्रीनगर के बटमालू इलाके में लगी आग में सात दुकानें जल कर खाक हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बटमालू के मुख्य बाजार में बृहस्पतिवार की रात को लगी आग में सात दुकानें नष्ट हो गईं।
उन्होंने कहा कि आग का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है।
हालांकि दुकान मालिकों का दावा है कि दुकानों को शरारती तत्वों ने आग लगाई।