थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चोरी की हाइवा के साथ 02 नफर आरोपी गिरफ्तार तथा 01  हाइवा बरामद जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपयें*        मीरजापुर   पुलिस अधीक्षक डॉ0


       मीरजापुर   पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से आज शनिवार  को समय 05.15 बजे मुखबिर की सूचना पर बाबा ढाबा लालगंज के पास से मु0अ0सं0 209/19 धारा 379 से सम्बन्धित हाइवा नम्बर JH 09 AB 9932 को बरामद कर 02 नफर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी उन्होंने बताया कि  हाइवा के DBL कैम्पस से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में बीते  23/24.सितम्बर को वादी मुकदमा संजीव कुमार पुत्र तारा प्रसाद सिंह निवासी अलकीन लीचीबगान लोवाडी राँची झारखंड मूल निवासी ग्राम कैथौली थाना बासडीह बलिया द्वारा थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था।जिसमें थाना प्रभारी लालगंज व उनके सहयोगी  व स्वाट टीम प्रभारी मय टीम तलाश पतारसी सुरागरसी में लहंगपुर में चौकी के सामने मौजूद थे कि मुखबीर ने अवगत कराया कि चितांग डीवीएल कम्पनी से चोरी गये हाइवा को चोर डिस्पोजल नही कर पाये है वे उसे मध्य प्रदेश एरिया में ले जाकर रखे थे लेकिन उसका कोई ग्राहक न मिलने के कारण उस गाडी को लालगंज एरिया में कही लावारिस छोडना चाहते है जिसे ड्रमण्डगंज की तरफ से लालगंज क्षेत्र में छुपते छुपाते हुए ला रहे है। इस सूचना के आधार पर बाबा ढ़ाबा के पास खड़ी हाइवा में सो रहे हाइवा ड्राइवर अवनीश दूबे उर्फ अन्शू पुत्र दिनेश दूबे ग्राम करह पोस्ट पहाडी थाना शाहपुर जनपद रीवा मध्यप्रदेश को समय करीब 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी हाइवा का ड्राइवर बताया गत 23/24-सितम्बर को रात्रि करीब 01.00 बजे अपनी हाइवा डीबीएल चितांग प्लांट परिसर में खडी करने के बाद योजना के तहत हाइवा नंम्बर JH 09 AB 9932 को स्टार्ट किया बिना किसी को बताये हाइवा लेकर वहाँ से निकल लिया और मेन सड़क पर आकर काका ढाबा एचपी पेट्रोल पम्प के पास जीपीएस  नोच कर फेक दिया औऱ गाडी लेकर जब  हनुमना पहुचा तो व्हेकिल असिस्टेंट अर्जुन सर को फोन करके बताया कि गाडी लेकर हम बार्डर सकुशल क्रास कर लिये है यह प्लान अर्जुन सर ही बनाये थे और गाड़ी ठिकाने लगाने की एवज में मुझे 50000 रुपया देने का लिए वादा किये थे , उन्होने सैमसंग कम्पनी का  छोटा  वाला दो  मोबाइल खरीदा  था, एक मुझे दिये थे और दूसरा अपने लिए लिये थे ।  उसी मोबाइल से घटना  के पहले दो बार फोन करके हमे निर्देश दिये और मै जब गाडी लेकर हनुमना बार्डर पार  कर गया  तो  मैने उनको  बताया। घटना के बाद छुट्टी लेकर गाडी डिस्पोजल करने अर्जुन सर आये  भी लेकिन गाड़ी का खरीदार न मिलने के कारण हम लोगो नें गाडी प्लाटं के आस पास कही लावारिस दशा में  छोडने की योजना बनायी इसी लिये मैं हाइवा गाड़ी लेकर जा रहा था तथा बातचीत  के  अनुसार काका ढाबा पर अर्जुन  सर का इन्तजार  कर रहे थे  कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया तथा यह भी  बताया कि कुछ देर में अर्जुन सर आने वाले है अवनीश दूबे के कथनानुसार अभियुक्त अर्जुन के आने का इन्तजार किया जाने लगा कि कुछ  देर बाद एक व्यक्ति ढाबे की तरफ आता हुआ  दिखाई दिया जिसे अवनीश दूबे इशारा कर बताया कि यही  अर्जुन है जिसे समय करीब 05.40 सुबह पकड लिया गया  नाम पता  पूछा गया तो अपना नाम लालू  राम उर्फ अर्जुन परमार पुत्र जयराम निवासी लदना थाना  सीतामऊ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश  उम्र 31 वर्ष बताया पूछताछ  कर हिला हवाली करते हुए अन्ततः बताया  कि मै डिबीएल कम्पनी के चितांग प्लांट लालगंज पर व्हीकील असिंटेंट के पद पर नौकरी करता हूँ लालच में आकर मैने अवनीश दूबे ड्राइवर के साथ मिलकर हाइवा को चुरा कर बेचने का प्लान बनाया लेकिन ग्राहक न मिलने के कारण योजना सफल नही हुई इस लिये हम लोगो हाइवा को प्लांट के आस पास लावारिस छोडना चाहते थे पूछने पर बताए कि इस घटना में हम दोनो के आलावा अन्य कोई शामिल नही है । एसपी बताया कि
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
 अवनीश दूबे उर्फ अंशू पुत्र दिनेश दूबे निवासी करह थाना शाहपुर जनपद रीवा, म0प्र0।
  लालू उर्फ अर्जुन परमार पुत्र जयराम निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मंदसौर, म0प्र।को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक  हाइवा वाहन नं0 JH 09 AB 9932. उन्होंने बताया कि
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –मे*    .   प्र0नि0  श्यामबिहारी थाना लालगंज,  उ0नि0 श्यामजी यादव  राम स्वरुप वर्मा  प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 धनन्जय कुमार पाण्डेय प्रभारी सेकेण्ड स्वाट टीम, का0 धर्मवीर यादव स्वाट टीम, का0 संदीप राय स्वाट टीम,  का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम,  का0 अजय यादव सर्विलांस टीम,  का0 राजू  कुमार . का0 शैलेन्द्र कुमार का योगदान रहा,            मीरजापुर।: *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एक बिना नम्बर के बोलेरो वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद, 01 आरोपी गिरफ्तार-*
 अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0  वीरेन्द्र सिंह मय हमराह हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह, का0 अखिलेश सिंह व का0 विनय यादव के साथ गश्त/चेकिंग में  थे कि जरिये मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आज शनिवार को समय 07.30 बजे मुसहर बस्ती मदारपुर के पास से *एक बिना नम्बर के बोलेरो वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद करते हुये 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया* इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया। 
*विवरण बरामदगीः-*
1. बोलेरो *बिना नम्बर के*
2. कुल 04 राशि गोवंश 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 
 बेचन यादव पुत्र स्व0 हरि यादव निवासी जगदीशपुर थाना सैयदराजा, चन्दौली।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एक बिना नम्बर के बोलेरो वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद, 01 आरोपी गिरफ्तार-*
 अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0  वीरेन्द्र सिंह मय हमराह हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह, का0 अखिलेश सिंह व का0 विनय यादव के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आज रविवार को समय 07.30 बजे मुसहर बस्ती मदारपुर के पास से *एक बिना नम्बर के बोलेरो वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद करते हुये 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया* इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया। उनके पास से


1. बोलेरो *बिना नम्बर के*
2. कुल 04 राशि गोवंश बरामद किया गया
*गिरफ्तार हुए आरोपियों में 
. बेचन यादव पुत्र स्व0 हरि यादव निवासी जगदीशपुर थाना सैयदराजा, चन्दौली शामिल हैं     मीरजापुर पुलिस द्वारा शनिवार को
                 *अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार व अहरौरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01-01 वांछित आरोपी गिरफ्तार, थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा 25 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*जिनमें
    *थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित आरोपी गिरफ्तार*
             अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0  राजीव मिश्रा, व0उ0नि0  वीर बहादुर सिंह मय हमराह गश्त/चेकिंग में  थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 241/19 धारा 354/506 भा0द0वि0* के वांछित अभियुक्त *राधेश्याम उर्फ पाचू पुत्र मतलू निवासी कैलहट थाना चुनार,  को कैलहट बाजार से आज रविवार सुबह समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 
    *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित आरोपी गिरफ्तार*
             अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0  विजेन्द्र गिरी व का0 अजीत सिंह के साथ गश्त/चेकिंग में  थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 144/19 धारा 323/504/506/427/452 भा0द0वि0* के वांछित आरोपी  *बाबाराम पुत्र राधेश्याम निवासी वनइमिलिया थाना अहरौरा,* को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार-* 
                जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0  वीरेन्द्र कुमार राय मय हमराह गश्त/चेकिंग में  थे की इस दौरान वारण्टी *पंचान पुत्र मुक्तिराम निवासी झेवर करमनपुर थाना पड़री,* को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
मीरजापुर *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 25 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-जिनमे*
*थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
 सर्वजीत सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी चरपोखरी थाना चरपोखरी, भोजपुर बिहार।
 आदित्य सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी चरपोखरी थाना चरपोखरी, भोजपुर बिहार।
. विक्रान्त कुमार सिंह पुत्र चन्द्रभूषण सिंह निवासी बरनी थाना चरपोखरी, भोजपुर बिहार।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
. नन्दलाल पुत्र दंगर निवासी धनपट्टी  विक्रम पुत्र नन्दलाल निवासी धनपट्टी  वीरेन्द्र पुत्र शिवराम निवासी धनपट्टी थाना कोतवाली देहात, 
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
 राजन अली पुत्र बेदी अली निवासी केवटान . उत्सव शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी जोगीबीर  अजय कुमार पुत्र कल्लू राम निवासी सेमरी. लोकई पुत्र गनपत निवासी सेमरी. रामजी पुत्र झल्लर निवासी सेमरी . रामजियावन पुत्र झल्लर निवासी सेमरी . किशन पुत्र रामजी निवासी सेमरी . रामजी पुत्र स्व0 हीरालाल निवासी जमुआरी . पिन्टू पुत्र दुख्खी बिन्द निवासी जमुआरी थाना कछवां, 
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
. देवेन्द्र तिवारी पु्त्र स्व0 सुदामा निवासी पुतरिहाँ . लल्लू प्रसाद पुत्र स्व0 मुलायमचन्द्र निवासी पुतरिहाँ थाना पड़री,
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. राजू मौर्या पुत्र सिपाहीलाल निवासी बरबटा . उदयराज पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी चितौली थाना जिगना, 
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. बचाऊ भारती पुत्र कल्लू निवासी छोटामीरजापुर . मुकुन्द लाल पुत्र लालचन्द्र निवासी छोटामीरजापुर थाना अदलहाट, . शिवकुमार पुत्र रामदेव निवासी बरईपुर थाना अदलहाट, 
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
. रामदयाल पुत्र रामजनम निवासी रेरुपुर थाना जमालपुर,. मुकेश पुत्र रामदयाल निवासी रेरुपुर  दीनदयाल पुत्र रामजनम निवासी रेरुपुर थाना जमालपुर,शामिल हैं मीरजापुर।*जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का किया गया आयोजन, जिसके दौरान कुल-52 प्रार्थना पत्र प्राप्त जिनमें से 08 का मौके पर हुआ निस्तारण*
 
मीरजापुर आज शनिवार को शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में *थाना समाधान दिवस* का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में जनपद के समस्त थानों पर कुल- 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 08 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया, जबकि राजस्व से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। 


शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नवत है-*जिनमें
मीरजापुर थाना कोतवाली देहात में 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चील्ह में 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां में 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री में 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चुनार में 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट में 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना लालगंज में 01 प्रार्थना पत्र 01 निस्तारित, थाना हलिया में 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना में 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा में 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान में 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया।
: *पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना कोतवाली शहर का औचक निरीक्षण कर समाधान दिवस रजिस्टर सहित अभिलेखों को चेक किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये* 
 *शारदीय नवरात्र मेला-2019 के दौरान गुरुवार को रात्रि 12.00 बजे से शुक्रवार रात्रि 12.00 बजे तक ( 24 घण्टें में ) चुस्त दुरुस्त पुलिस व्यवस्था के बीच 2.5 लाख श्रद्धालुओं ने निर्बाध रुप से सुगमता पूर्वक दर्शन किया।*
 *शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के सातवें दिन "खोया-पाया केन्द्र" द्वारा कुल 37 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया*
 रविवार से प्रारम्भ शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाया गया ''खोया-पाया केन्द्र'' अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता व तत्परता के कारण मेले के दौरान अपनों से बिछड़े अब तक कुल 196 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया, आज शनिवार को मेले के सातवें दिन सत्यनारायण पुत्र रामप्रसाद निवासी सेवरही जनपद कुशीनगर,सचिन श्रीवास्तव पुत्र शिवकुमार निवासी दलापट्टी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़, आशीष कुमार पुत्र बबलू यादव निवासी खड़हा जनपद कुशीनगर, सुधा पुत्री पूजा मिश्रा निवासी पटना बिहार,दिनेश पुत्र नागेन्द्र निवासी बेइली थाना कटया गोपालगंज बिहार सहित 37 आदि को मिलाने में खोया पाया केन्द्र की सक्रिय भूमिका रही। खोया पाया केन्द्र द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारण कराकर मेले में बिछड़े परिजनों को सूचित करते हुये मिलाया गया।
मीरजापुर आज विन्ध्याचल में    शनिवार को पुलिस अधीक्षक  एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक पीआरओ मय फोर्स के साथ शारदीय नवरात्र मेले के सातवें दिन मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया  ।।।                                युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या                                                      मीरजापुर विन्ध्याचल के कंतित  मोहल्ला में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली           प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष पुत्र महदलाल निवासी कंतित थाना विन्ध्यांचल उम्र-27 वर्ष करीब एक वर्ष पूर्व रुखसार नामक लड़की से कोर्ट मैरिज किये थे बाद में आपस में अनबन होने पर दोनो अलग अलग अपने-अपने घर रहने लगें मनीष अपनी पत्नी से तलाक चाहता था। जिसके एवज में लड़की पक्ष द्वारा करीब 03 लाख रुपयें की मांग किये जाने की बात बतायी जा रही है इसी बात से क्षुब्ध होकर आज शनिवार को करीब भोर में 05 बजे आस पास  मनीष के फाँसी लगाने की सूचना पुलिस को उसके परिजनों नें दिया।पुलिस के पहुचनें के पूर्व उसके परिजन मनीष को पीएचसी विन्ध्यांचल लेकर गयें जहाँ से चिकित्सक द्वारा मृत्यु की सूचना दिये जाने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया ,बाद पोस्टमार्टम मृतक के परिजन शव को घर लाकर सड़क पर रखे थे जिससे आवागमन बाधित हो गया, मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्यांचल द्वारा मय फोर्स के  साथ पहुंच कर समझाबुझा कर सुचारु  आवागमन कराया गया मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर उसकी पत्नी पक्ष के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।       जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप