योगीराज मे दिखाई दे रहा बदमाशों मे पुलिस का जबरदस्त खौफ,बिजनौर मे लाखो के इनामी बदमाश ने खुद को मारी गोली, मौत

 


_*बिजनौर/वाराणसी*_
_एक बार फिर योगी सरकार की पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली का बदमाशों में ख़ौफ दिखाई दे रहा है, पुलिस की गोली से डरे हुए एक लाखो के इनामी बदमाश जॉनी ने खुद ही अपनी जान ले ली।_
_*बताया जा रहा है कि* इनामी बदमाश जॉनी देर रात दिल्ली से बढ़ापुर आने वाली रोडवेज बस में सवार होकर बढ़ापुर आ रहा था। बढ़ापुर थाने के बाहर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने रोडवेज बस को रोककर बस में सवार यात्रियों को देखा तो बस में सवार जॉनी ने अपने मुंह को कपड़े से ढांप रखा था। पुलिस ने जॉनी को चेहरे से कपड़ा हटाने के लिए बोला तो जॉनी ने अपने पास लोड किये पिस्टल से ख़ुद को सिर में गोली मार ली। पुलिस जॉनी को नगीना सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने जॉनी को मृत घोषित कर दिया।_
_*विदित हो कि बदमाश* जॉनी की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख का इनाम एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने एसपी बिजनौर की संस्तुति पर घोषित  किया था।_