लखनऊ ।
मंत्री रमापति शास्त्री
मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह संपन्न हुए
मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं 24 हजार 318 जोड़ो का विवाह हुआ
इसके लिए मैं सभी को बहुत बधाई देता हूं
विभिन्न समाज धर्मो के अनुसार के अनुसार कराये गए सामूहिक विवाह
इस योजना के अंतर्गत विधवा तलाक सुधा को भी सुविधा दी जा रही है
विवाह के लिए आवश्यक सामग्री भी योजना के द्वारा दी जाती है
योजना के अंतर्गत 250 करोड़ रु के बजट का प्रावधान है
प्रदेश में 21 हजार जोड़ो का लक्ष्य था 24 हजार से ज्यादा जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ
वर्ष 2017 से अब तक 96 हजार से ज्यादा जोड़ो का विवाह कराया गया
लखीमपुर में सबसे ज्यादा जोड़ो का अब तक विवाह कराया गया
एक जोड़े के विवाह में कुल 51 हजार का खर्च की धनराशि की व्यवस्था है
दो लाख वार्षिक आय सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी वर्गों के परिवार लाभ ले सकते है
दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के लिए कन्या के खाते में 35 हजार रु का अनुदान दिया जाता है
14 नवम्बर को सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह में 24318 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ
जिसमे अल्पसंख्यक वर्ग के 3020,पिछड़ा वर्ग के 7810,अनुसूचित जाति/जनजाति के 12487 व सामान्य वर्ग के 1001 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ