बांदा (उत्तर प्रदेश), 28 नवंबर (एएनएस) जिले में चलाये गए संयुक्त अभियान में पुलिस ने बालू से ओवरलोड (अत्यधिकभार) करीब 250 ट्रक जब्त किए हैं और बालू कारोबार में संलिप्त 20 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। ओवरलोड ट्रकों की जांच अभी चल रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बृहस्पतिवार शाम को बताया, ''पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की मौजूदगी में जिला मुख्यालय के नरैनी रोड के अलावा विभिन्न स्थानों पर बुधवार रात और बृहस्पतिवार पूरे दिन चले अभियान में बालू से ओवरलोड करीब 250 ट्रकों को जब्त किया गया है। इन ट्रकों को पास कराने वाले 20 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है।''
उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक बोलेरो जीप भी बरामद हुई है, जिसमें पुलिस का 'लोगो' लगा हुआ था और अंदर पुलिस कैप (टोपी) रखी थी। उसे भी जब्त किया गया है।
वहीं, सदर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार (25 नवंबर) को सैमरी नाला के नजदीक एक ओवरलोड ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस सवार नौ लोगों की मौत के बाद यह संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य ट्रकों की तेज गति को नियंत्रित करना और बालू के अवैध कारोबार पर काबू पाना है।
उन्होंने बताया कि इस संयुक्त अभियान में पुलिस, परिवहन, खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे। यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।