आधुनिक शिक्षा समय की जरूरत- प्रशांत शर्मा

 


अमेठी 08 नवंबर 2019, जिलाधिकारी  प्रशांत शर्मा के प्रयास से एसीसी यूनिट अमेठी द्वारा सीएसआर फंड से केंद्रीय विद्यालय कौहार को उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर के माध्यम से विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज शुरू हो गई हैं।


 केंद्रीय विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज शुरू होने से छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य केपी यादव ने बताया कि स्मार्ट क्लासेज शुरु होने से छात्रों में अत्यधिक उत्साह दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लासेज शुरु होने से बच्चों को नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी। 


अमेठी की शिक्षा व्यवश्था मे लगातार सुधार के लिए  प्रयासरत जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा  ने बताया कि आधुनिक शिक्षा आज के समय की जरूरत है, इसमें हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।