प्रणामु व प्रभातम🌞*
--------------------------------------------------
*🌹जय श्रीकृष्ण जय श्रीराधे 🌹*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
दिनाँक १२ नवम्बर २०१९दिन मंगलवार
--------------------------------------------------
विक्रमी संवत २०७६
शक संवत १९४१
सूर्य दक्षिणायन
दक्षिणगोल
शरद ऋतु
कार्तिक मास
शुक्ल पक्ष
पूर्णिमा तिथि १९:०५ तक फिर प्रतिपदा तिथि
भरणी नक्षत्र २०:५१ तक फिर कृतिका नक्षत्र
व्यतिपात योग १०:३६ तक फिर वरियान योग
मेष राशि मे चंद्रमा २७:११ तक फिर वृष राशि मे
*कार्तिक पूर्णिमा*
--------------------------------------------------
*🙏🏻आज का सुविचार🙏🏻*
--------------------------------------------------
🌹
*ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो,*
*पर भगवान की "कृपादृष्टि" से बड़ी नहीं हो सकती!!*
🌹 आचार्य रुपाली सक्सेना (वास्तु ,हस्तरेखा एवं ज्योतिष मर्मज्ञ)संपर्क-9870692295 🌹
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आज का राशिफल*
*0⃣1⃣ 🐑मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ ॐ*
आज का दिन आनंद-उल्लास में बीतेगा। गर्गवाणी के अनुसार आज विविध क्षेत्रों में आपको लाभ मिलेगा। इसमें महिला मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। मित्रों के साथ सुंदर, मनोहर स्थल का आयोजन कर पाएंगे। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे।
*0⃣2⃣ 🐂वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ॐ*
आज का दिन आपके लिए शुभ है,नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपके लिए अनुकूल वातावरण रहेगा। उच्चाधिकारियों के साथ आप महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। गर्गवाणी के अनुसार पदोन्नति की भी संभावना है। पारिवारिक जीवन में प्रफुल्लित वातावरण रहेगा।
*0⃣3⃣ 💑मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह ॐ*
आज व्यावसायिक स्थल पर संभलकर कार्य करें। गर्गवाणी के अनुसार उच्चाधिकारियों के नकारात्मक रवैये के कारण आपको कष्ट हो सकता है। शारीरिकरूप से आलस्य रहेगा। संतान के साथ मतभेद रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णयों को आज संभव हो तो टाल दें।
*0⃣4⃣ 🦀कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो ॐ*
आज आपकी सृजनशक्ति में अधिक निखार आएगा। गर्गवाणी के अनुसार कल्पनाशक्ति के कारण आज आप साहित्य की दुनिया की सैर करेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अनुकूल है। स्वभाव में भावुकता बड़ी मात्रा में रहेगी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
*0⃣5⃣ 🦁सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ॐ*
आज गर्गवाणी के अनुसार आपका दिन शुभ रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में विस्तार की बहुत संभावनाएं नजर आएंगी। दलाली, कमिशन, ब्याज आदि की आय में वृद्धि होगी। इससे आपका आर्थिक स्तर मजबूत बनेगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
*0⃣6⃣ 👸कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो ॐ*
आज का आपका दिन आपके लिए आनंददायी होगा। गर्गवाणी के अनुसार कार्यों में सफलता तथा यश-कीर्ति प्राप्त होगी। परिजनों के साथ अच्छी तरह से दिन बीतेगा। नौकरी और व्यावसायिक क्षेत्र में आपको सहकर्मियों का बहुत सहयोग मिलेगा। घर में आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा।
*0⃣7⃣ ⚖तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते ॐ*
आज गर्गवाणी के अनुसार किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करने सलाह देते है। बेहद जरूरी न हो तो बीमारी का उपचार भी आज से प्रारंभ न करें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखें। अधिक संवेदनशीलता आपके मन को व्यथित कर सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें।
*0⃣8⃣ 🦂वृश्चिक- तो, ना,नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ॐ*
आज अधिक भावुकता के कारण आपके मन में व्यग्रता रहेगी। स्त्रीवर्ग से आज संभलकर चलिएगा। बेकार के विवाद से बचिएगा। गर्गवाणी के अनुसार कोर्ट-कचहरी के मामले में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ें। व्यवहार में संयम और विवेक रखना। खर्च की मात्रा अधिक रहेगी।
*0⃣9⃣ 🏹धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ॐ*
आज का दिन बहुत उल्लासमय वातावरण में बिताएंगे। गर्गवाणी के अनुसार प्रवास या यात्रा की संभावनाएं हैं। सुरुचिपूर्ण भोजन का स्वाद ले सकेंगे। भावनाशील भी रहेंगे। आर्थिक लाभ का दिन है। रुचिकर भोजन भी मिल सकता है। सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी।
*1⃣0⃣ 🐏मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी ॐ*
आज आप तन और मन से हलकापन अनुभव करेंगे। आपके उत्साह में वृद्धि होगी। मन भी संवेदनशीलता से भरा रहेगा। आपकी कल्पनाशक्ति में वृद्धि होने के कारण आप काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे। गर्गवाणी के अनुसार पारिवारिक विषयो में रुचि लेंगे और प्रवास का आयोजन भी करेंगे।
*1⃣1⃣ ⚱कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा ॐ*
आज का दिन मानसिक व्यग्रता से भरा रहेगा। भावनाओं के प्रवाह में न बहें। गर्गवाणी के अनुसार माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। संपत्ति से संबंधित चर्चा आज के लिए टाल दें। वाहन चलाते समय ध्यान सतर्कता बरतें। आज जलाशयों से दूर रहें। आर्थिक बातों पर अधिक ध्यान देंगे।
*1⃣2⃣ 🐠मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची ॐ*
आज कार्य संपन्न होने में विलंब हो सकता है, फिर भी प्रयास जारी रखें। गर्गवाणी के अनुसार आपके कार्य निर्धारित रूप से संपन्न होंगे। आर्थिक आयोजन में प्रारंभ में कुछ बाधाएं आएंगी, लेकिन बाद में फिर आपके मार्ग खुलते हुए दिखेंगे। मित्रों और शुभचिंतकों से मुलाकात होगी।
*🙏🏻🙏🏻🙏🏻ॐ नम: शिवाय🙏🏻🙏🏻🙏🏻*
*ऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँ*
*श्री हरी आपका दिन मंगलमय् करें - 🌅*
.