अमेठी के खेतों में लहरायेगी शरबती गेहूं की फसल

 


 अमेठी 28 नवंबर 2019 अमेठी संसदीय क्षेत्र मे किसानों के लिए इस बार नए प्रयोग का अवसर आया हुआ है पहली बार शरबती गेहूं की खेती होने जा रही है 


अमेठी वैसे तो हर तरफ से शोध की प्रयोगशाला कहा जाता है पर इस बार किसानों के लिए भी अवसर उत्पन्न हुआ है कि अन्य प्रांतों में पैदा होने वाला उत्तम किस्म का शरबती गेहूं यहां का किसान अपने खेतों में उपजाने  की तैयारी में है इसके लिए बड़े पैमाने पर शरबती गेहूं की बुवाई का काम शुरू हो गया है 


इसके संबंध में  भाजपा लोकसभा अमेठी के संयोजक राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला बताया कि उनके द्वारा बीज  उपलब्ध कराया जा रहा है  राजेश ने  बताया कि अमेठी के टिकरी में  नारायण बीज भंडार, दुर्गापुर में आनंद किराना स्टोर. कसारा में संजय मौर्या, सलोन रायबरेली में गौरव अवस्थी. गौरीगंज में मधुसूदन बीज भंडार तथा टिकरी में ओमप्रकाश अग्रहरी के यहां बीज उपलब्ध है 


राजेश ने बताया कि वे इसे सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्यों से ₹200 प्रति कुंतल के हिसाब से अतिरिक्त लाभ किसानों को बोनस के तौर पर देगे  जो किसान अपने गेहूं की बिक्री करना चाहेंगे  उनके द्वारा खुद खरीदा जायेगा इससे किसानों को यह फायदा होगा कि गांव में भ्रमण करने वाले व्यापारियों के हाथों औने पौने दाम में गेहूं की बिक्री से निजात मिलेगी और किसान को अतिरिक्त फायदा होगा