*जौनपुर: अन्धे वृद्ध और उसके नाबालिग पुत्र को चौकी इन्चार्ज ने पीटा*
*नाबालिग पुत्र लापता, जिलाधिकारी से न्याय की गुहार*
*रिपोर्टर शशिराज सिन्हा*
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के षिकारपुर पुलिस चैकी इन्चार्ज ने एक अन्धे वृद्ध को बुरी तरह से पीटा और विरोध करने पर उसके नाबालिग पुत्र को भी मारा पीटा और थाने पर बैठाया।
इसके बाद पुत्र का कही अता पता नहीं चल रहा है। उक्त घटना की जानकारी पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिया तो कार्यवाही का आस्वासन मिला है। इसके साथ ही प्रमुख सचिव गृह, माहनिरीक्षक पुलिस परिक्षेत्र वाराणसी को भी अवगत कराया गया है।
षिकारपुर ग्राम के समारूराम मौर्य पुत्र हनुमान प्रसाद मौर्य ने जिलाधिकारी को षिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने घर से कुछ दूर पर एक व्यक्ति की जमीन अधिया पर जोतता है और वहीं अमरूद का पेड़ है। रामरूप पुत्र बनवासी उसके पुत्र राजेष्वर, मनोज व प्रदीप अमरूद तोड़ने लगे तो मेरी पत्नी ने रोका तब उक्त लोगों ने गाली देकर धमकी दिया।
इसके बाद उक्त अभियुक्तों के दबाब में उसे षिकारपुर पुलिस चैकी पर इन्चार्ज और दो सिपाही बुलाये और उसे बुरी तरह से पीटने लगे और थाने पर बैठा लिया। विरोध करने पर उसके पुत्र नीरज को भी कई बार पीटकर घायल कर दिया गया। तब से नीरज का कही अता पता नहीं चल रहा है।
प्रार्थी व उसके परिवार को चैकी इन्चार्ज द्वारा सिपाहियों से धमकी दी जा रही है जिससे उसका परिवार भयभीत है। उक्त अन्धे व्यक्ति ने जिलाधिकारी से मांग किया कि चैकी इन्चार्ज तथा सिपाहियों द्वारा किये गये उत्पीड़न की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।