अयोध्या प्रकरण में सोशल मीडिया की निरन्तर मानीटरिंग करते हुए सामाजिक सौहार्द को भंग करने की चेष्टा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
आपत्तिजनक पोस्ट के विरूद्ध कार्यवाही की गयी
11.11.2019 को (पिछले 24 घंटे में) 22 अभियोग पंजीकृत किये गये एवं 16 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी।
अब तक कुल 56 अभियोग पंजीकृत कर 93 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है।
पिछले 24 घंटे में यूपी में कुल 2555 सोशल मीडिया पोस्टों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें उन्हें रिपोर्ट कर हटवाना, डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से डिलीट कराना तथा प्रोफाइल हटवाना आदि कार्यवाही सम्मिलित है।
इसमें 94 पोस्ट के विरूद्ध कार्यवाही मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के सोशल मीडिया सेल द्वारा की गयी। अब तक कुल 10830 सोशल मीडिया पोस्टों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है।
(पिछले 24 घंटे में) सबसे अधिक कार्यवाही ट्विटर (1701 पोस्ट) पर की गयी। फेसबुक पर 777 पोस्ट तथा यूट्यूब के 77 वीडियो एवं प्रोफाइल के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।