भाजपा के इस नेता ने राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त होने तक मिठाई न खाने की कसम खाई थी ।

बीजेपी मंत्री ने 1990 में खाई थी फैसले तक मिठाई न खाने की कसम, 92 साल की मां ने खिलाया लड्डू


(फ़ोटो साभार जनसत्ता)   


लंबे समय से लंबित अयोध्या भूमि विवाद का अंत शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो गया। इसी के साथ गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने राम मंदिर निर्माण का मुद्दा हल होने तक मिठाई नहीं खाने की अपनी प्रतिज्ञा तोड़ दी। भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने 29 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त होगा उसके बाद ही वे मिठाई चखेंगे और अब सुप्रीम कोर्ट का इस बाबत ऐतिहासिक फैसला आ जाने के बाद रविवार को भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने 92 वर्षीय अपनी मांग के हाथों लड्डू का टुकड़ा खाया।
अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के बीजेपी के आंदोलन को पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 1990 में रथयात्रा के माध्यम से शुरू किया था और चुडासमा इस यात्रा का हिस्सा थे। उन्होंने कहा “मैंने 1990 में यह संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर बनाने का निर्णय नहीं लिया जाता है, तब तक मैं मिठाई नहीं खाऊँगा। कल, मेरी प्रतिज्ञा पूरी हुई और मुझे मेरी 92 वर्षीय माँ कमला बा ने मिठाई खिलाई।”
सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए चूडासमा ने लिखा कि कल राम जन्मभूमि मंदिर संबंधित सैंकड़ों वर्ष चले विवाद का ऐतिहासिक और सुखद फैसला आया है। आडवाणीजी की यात्रा के समय ‌मिठाई न खाने का मैंने संकल्प लिया था, वह मन्नत अब पूरी हुई। आज मेरी 92 वर्षीय माता कमलाबा के हाथों 29 वर्ष बाद मिठाई खाई और आशीर्वाद लिया।