भेलूपुर मे सास की दाह संस्कार में गई बहुओं के रुपए व गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

 


वाराणसी- मिली जानकारी के अनुसार छेदीलाल कनौजिया पुत्र स्वर्गीय मंगली राम निवासी कबीर नगर शुकुलपुरा सराय सुर्जन वाराणसी की पत्नी का देहांत , भेलूपुर एलआईसी ऑफिस के बगल में स्थित  छेदीलाल के ड्राई क्लीनर्स पर हो गया जिससे छेदी लाल कनौजिया की तीनों बहू में इंदु, सीमा व रिंकी वह पुत्र कन्हैया मनोज व परिवार के सारे सदस्य का संस्कार में शामिल होने के लिए भेलूपुर स्थित दुकान पर चले गए और रात भर वही रहे पर जब  सुबह-शाम​ आए तो घर का ताला टूटा हुआ था व घर में तीन बहूओ के अलमारी भी टूटी हुई थी बड़ी बहू इंदु के अनुसार उसका ₹70000 नगद व 2लाख आभूषण चोरी हुआ है मझली बहू सीमा का ₹15000 नगद ₹1लाख का घटना छोटी बहू रिंकी का ₹20000  नगद व का बीस हजार गहना चोरी हुआ है परिवार जनों के अनुसार लगभग गहना सहित ₹4लाख की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है।भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।