ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा) के लिए यात्री सुविधाएँ

[
वाराणसी 08 नवम्बर 2019:  सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रजवाड़ी – औड़ीहार  रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक सं.04 स्पेशल का ओवरहालिंग एवं मशीन पैकिंग कार्य किया  जाना है । रजवाड़ी – औड़ीहार  रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी सं 175/8-9 पर सिधौनी-बिहारीगंज मार्ग पर स्थित समपार फाटक सं. 04 स्पेशल का ओवर हालिंग एवं मशीन पैकिंग कार्य दिनांक-10.11.2019 की रात 10 बजे से 11.11.2019 को सुबह 06 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है । इस कार्य के दौरान उक्त अवधि में समपार फाटक सं. 04 स्पेशल पर सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा  । यह कार्य रेलपथ की सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक है ।
अतः सड़क उपयोगकर्ताओ से अपील है की उक्त समयावधि में रेलवे समपार फाटक सं. 04 स्पेशल का प्रयोग न करके दूसरे विकल्प मार्गों का उपयोग करें । 
 
*
*ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा) के लिए यात्री सुविधाएँ*
  
वाराणसी 08 नवम्बर 2019: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 12 नवम्बर,2019 को बलिया में लगने वाले ददरी मेला में यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों को 11 एवं 12 नवम्बर को अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा :-
(1) मऊ- बलिया प्रखण्ड
                               I.            गाड़ी सं-19045 सुरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को रतनपुरा एवं चिल्कहर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
                             II.            गाड़ी सं-15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 नवम्बर को रजमलपुर,संवरी एवं जिगनीखास हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
                           III.            गाड़ी सं-15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को सभी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
                           IV.            गाड़ी सं-19046 छपरा-सुरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को फेफना, चिल्कहर एवं रतनपुरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
 
(2) गाजीपुर-बलिया प्रखण्ड
A.     गाड़ी सं-15232 गोंदिया-बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को शाहबाजकुली,युसुफपुर,ढ़ोंढाडीह,करीमुद्दीनपुर,ताजपुर डेहमा एवं चितबड़ागाँव स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
B.     गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –दरभंगा पवन एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को ढ़ोंढाडीह, करीमुद्दीनपुर,ताजपुर डेहमा , चितबड़ागाँव एवं फेफना स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
C.     गाड़ी सं-15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को ताजपुर डेहमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
D.     गाड़ी सं-15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को ताजपुरडेहमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(3) छपरा-बलिया प्रखण्ड
(1)   गाड़ी सं-15231 बरौनी- गोंदिया गोंदिया एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को बकुल्हां एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(2)   गाड़ी सं-19045 सुरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(3)   गाड़ी सं-15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(4)   गाड़ी सं-15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार 11 नवम्बर को सहतवार,रेवती, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(5)   गाड़ी सं-15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को गौतमस्थान, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(6)   गाड़ी सं-13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को गौतमस्थान, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(7)   गाड़ी सं-15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को गौतमस्थान, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(8)   गाड़ी सं-13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को गौतमस्थान, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(9)   गाड़ी सं-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को गौतमस्थान, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(10)           गाड़ी सं-19165 अहमदाबाद-दरभंगा सावरमती एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को गौतमस्थान, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(11)           गाड़ी सं-19045 सुरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस मंगलवार 12 नवम्बर को गौतमस्थान, बकुल्हां एवं माँझी हाल्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
(4) गोरखपुर-मऊ प्रखण्ड
A.     मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-11.11.2019 को गाड़ी सं-15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस को सलेमपुर,लाररोड तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
B.     मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-11.11.2019 को गाड़ी सं-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस को तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
C.     मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-11.11.2019 को गाड़ी सं-15103 गोरखपुर-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस को तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
D.     मेला क्षेत्र से जाने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-12.11.2019 को गाड़ी सं-15004 गोरखपुर-कानपूर (अनवरगंज)-  चौरीचौरा एक्सप्रेस को तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
E.     मेला क्षेत्र से जाने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-12.11.2019 को गाड़ी सं-15003 कानपूर (अनवरगंज)- गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस को क्रिहिड़ापुर,तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
F.     मेला क्षेत्र से जाने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-12.11.2019 को गाड़ी सं-15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस को तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
G.    मेला क्षेत्र से जाने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-12.11.2019 को गाड़ी सं-11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोदान एक्सप्रेस को सलेमपुर,लाररोड ,तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
H.     मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-12.11.2019 को गाड़ी सं-15008 लखनऊ- वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस को तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
I.        मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों के लिए दिनांक-11.11.2019 को गाड़ी सं-15103 मंडुवाडीह -गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को तुर्तीपार हाल्ट एवं बेल्थरारोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
 
(5) माँझी - बकुलहां के मध्य पड़ने वाले ब्रिज के पहले छत पर यात्रा करने वाले यात्रियों को उतारने के लिए सभी सवारी एवं एक्सप्रेस गाडि़यों का ठहराव प्रदान किया जायेगा तथा माँझी हाल्ट स्टेशन के लिए छपरा से एवं बकुलहां स्टेशन के लिए बलिया से प्रत्येक गाडि़यों के लिए (सतर्क होकर गाड़ी चलाने के लिए ) सर्तकता आदेश जारी किया जायेगा । मेला क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों पर गाडि़यों के सुरक्षित एवं सुचारु रुप से संचलन हेतु आवश्यक सुरक्षा कर्मियों की व्यवास्था सुनिश्चित किया जायेगा ।
(6)  तुर्तीपार - बेल्थरारोड स्टेशन के मध्य पड़ने वाले ब्रिज के पहले छत पर यात्रा करने वाले यात्रियों को उतारने के लिए सभी सवारी  एवं एक्सप्रेस गाडि़यों का ठहराव प्रदान किया जायेगा तथा तुर्तीपार हाल्ट स्टेशन के लिए भटनी से एवं बेल्थरारोड स्टेशन के लिए मऊ से प्रत्येक गाडि़यों के लिए (सतर्क होकर गाड़ी चलाने के लिए )सर्तकता आदेश जारी किया जायेगा । मेला क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों पर गाडि़यों के सुरक्षित एवं सुचारु रुप से संचलन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के लिये रेलवे सुरक्षा बल के जावानों की टीम लगाई गयी है ।
ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा )/2019 के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर गाडि़यों के संरक्षित एवं सुचारु रुप से संचालन हेतु सुरक्षा कर्मियों ,रेल पर्यवेक्षक / निरीक्षक तथा चल टिकट परिक्षकों टीम को लगाया गया है । ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा )/2019 के देख-रेख के लिये वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानीटरिंग किया जायेगा ।